trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02709091
Home >>मेरठ

सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान निकली प्रेग्नेंट, मेरठ जेल में बिगड़ी तबीयत के बाद हुआ खुलासा

Saurabh Murder Case News Update: सौरभ हत्याकांड मेरठ पुलिस के लिए एक जटिल मामला बन चुका है. अब इस मामले में मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी एक बार फिर मां बनने वाली है. प्रेग्नेंसी की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मुस्कान को जमानत मिल सकती है?   

Advertisement
Muskaan found pregnant
Muskaan found pregnant
Zee Media Bureau|Updated: Apr 07, 2025, 06:08 PM IST
Share

Saurabh Murder Case Update: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा सामने आया है. मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी पिछले 18 दिनों से जेल में बंद है, अब गर्भवती पाई गई है. 5 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने महिला डॉक्टर को बुलाया. 7 अप्रैल को डॉ. कोमल द्वारा की गई जांच में मुस्कान की प्रेग्नेंसी की पुष्टि हुई.

जेल में मिल सकती है जमानत?

भारतीय कानून के तहत, गर्भवती महिलाओं को मानवीय आधार पर जमानत दिए जाने का प्रावधान है. कई मामलों में दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी इस तरह के मामलों में राहत दी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मुस्कान को जमानत मिल सकती है, हालांकि अंतिम निर्णय कोर्ट ही लेगा. 

हत्या की वजह: तंत्र नहीं, प्रेम प्रसंग

पुलिस जांच में साफ हो गया है कि सौरभ की हत्या के पीछे कोई तांत्रिक कारण नहीं था, बल्कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था. पुलिस के अनुसार, मुस्कान और साहिल शुक्ला के बीच अफेयर था. सौरभ ने जब तलाक का निर्णय लिया और पंचायत भी विफल रही, तो आखिरकार 3 मार्च की रात उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद 4 मार्च को नीला ड्रम खरीदा गया, जिसमें शव को डालकर सीमेंट और डस्ट से ढक दिया गया. 18 मार्च को मुस्कान ने हत्या का खुलासा किया.

जेल में सुधार के प्रयास
जेल में मुस्कान ने सिलाई सीखना शुरू किया है और साहिल खेती में जुटा है. दोनों की नशे की लत छुड़ाने में नशा मुक्ति केंद्र के डॉक्टरों की मदद ली गई. जेल प्रशासन ने बताया कि मुस्कान की नियमित जांच की जा रही है और उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

सवाल उठाने वाली बातें
मुस्कान की प्रेग्नेंसी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं:
बच्चे का पिता कौन है?
बच्चे के जन्म के बाद उसका पालन-पोषण कौन करेगा?
क्या मुस्कान ने साहिल से जेल जाने से पहले शादी की थी?
यह भी ध्यान देने वाली बात है कि जेल जाते वक्त मुस्कान ने माथे पर सिंदूर लगाया हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद उसने साहिल से विवाह किया हो.

मासूम बेटी पीहू का भविष्य?
सौरभ और मुस्कान की बेटी पीहू, इस वक्त अपने दादा-दादी के साथ रह रही है। अब मां के जेल में होने और गर्भवती होने की स्थिति में इस बच्ची का मानसिक और सामाजिक भविष्य भी चिंता का विषय बनता जा रहा है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस की चार्जशीट लगभग तैयार है और जल्द ही कोर्ट में दाखिल की जाएगी। वहीं मुस्कान का अल्ट्रासाउंड भी कराया जाएगा ताकि गर्भ की स्थिति स्पष्ट हो सके।

Read More
{}{}