शामली/श्रवण पंडित: शामली में रिश्तेदारी में साले के यहां नोटों का हार लेकर जा रहे बाइक सवार युवक की लूट का विरोध करने पर चाकुओं से गोदकर और गला काटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद बदमाश करीब डेढ़ लाख रुपये का हार और बाइक लूटकर फरार हो गए. घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
कैराना कोतवाली का मामला
बता दें कि यह वारदात जनपद शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र की है. यहां के गांव खुरगान निवासी इमलाक की गुरुवार को बारात जानी है. शादी समारोह को लेकर उसका रिश्ते का जीजा शाहनवाज (28) निवासी झारागढ़ी थाना गन्नौर जनपद सोनीपत हरियाणा अपनी पत्नी महफरीन के साथ गुरुवार सुबह दस बजे बाइक से कैराना से नोटों का हार लेकर जा रहा था. जब वह खुरगान मार्ग से जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया.
चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट
इसके बाद उससे नोटों का हार लूटने लगे, जिसके विरोध करने पर उस पर चाकू से वार किए गए और गला काट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद बदमाश करीब डेढ़ लाख रुपये के नोटों का हार और बाइक लूटकर फरार हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. एएसपी संतोष कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीएचसी में परिजनों से जानकारी हासिल की.
मातम में बदलीं शादी की खुशियां
बदमाशों की संख्या चार से पांच बताई जा रही है. घटना से जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं शादी की खुशियां भी मातम में बदल गई. एएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि युवक के गले और सीने पर चाकू से वार किए गए हैं, जिससे उसकी मौत हो गई है. मृतक की पत्नी अभी अधिक कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. लूट के बारे में जानकारी की जा रही है. घटना का शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा.