trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02800133
Home >>मेरठ

UP Encounter: बलिया में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, बड़ौत और फर्रुखाबाद में वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जोर पकड़ता नजर आ रहा है. इस बीच पुलिस ने बलिया, बागपत, फर्रुखाबाद में बदमाशों को धर दबोचा है.  

Advertisement
UP Encounter
UP Encounter
Preeti Chauhan|Updated: Jun 14, 2025, 11:06 AM IST
Share

UP Encounter News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई को जारी रखते हुए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चला रखा है. पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में खौफ का माहौल है.लगातार हो रही मुठभेड़ों से साफ है कि योगी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति का असर अब ज़मीन पर दिखाई दे रहा है.यूपी पुलिस ने बागपत, बलिया में  अपराधियों को एनकाउंटर में धर दबोचा है. जानिए कहां पर एककाउंटर किए गए.

बागपत में पुलिस ओर बदमाशों के बीच मुठभेड़
कुलदीप चौहान:बागपत में बड़ौत पुलिस ओर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बदमाश मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है. पकड़े गए बदमाशों के के पास से दो तमंचे मय कारतूस बरामद हुए है.

आपको बता दें कि मामला कोतवाली बड़ौत क्षेत्र का है जहां 8 जून की रात को आवास विकास कॉलोनी में ब्लेक सकार्पियो ओर मोटर साईकिल सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की.  जिसके चलते लोगों में दहशत फैल गई थी.घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी ओर कॉलोनी के लोगों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी. सीसीटीवी के आधार पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी ओर पुलिस ने गांगनोली के रहने वाले बदमाश सोनू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था जबकि अन्य बदमाशों के लुहारी गांव के जंगलो में छिपे होने की सूचना पर उसके बाद लुहारी गांव के जंगलो में बदमाशों की घेराबंदी की. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश सुमित घायल हो गया. पकड़े गए बदमाशों के पास से एक तमँचा 315 बोर ओर एक तमँचा 32 बोर मय कारतूस के बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है.

बलिया पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़, 25 हज़ार के इनामियां बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार
मनोज चतुर्वेदी/बलिया: बलिया में लगातार पुलिस अपराधियों को ऑपरेशन लंगड़ा के जरिए कानून के गिरफ्त में लेती जा रही है. बलिया में बीती रात भीमपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया.  जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश दीपक पासवान के बाएं पैर में गोली लग गई. वही मौके का फायदा उठाकर उसका साथी सतीश सैनी फरार हो गया.  घायल बदमाश दीपक पासवान को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ की घायल बदमाश दीपक पासवान पर 25 हज़ार का इनाम घोषित है. दरअसल दीपक पासवान ने मई और जून महीने में अपने साथियों के साथ मिलकर देशी शराब की दुकान पर एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वही गड़वार थाने से भी एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दे चुका था. पुलिस ने आरोपी बदमाश दीपक पासवान को गिरफ्तार कर उसके पास से एक तमंचा ,कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.

गोरखपुर: रेप का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचा हुआ कारतूस बरामद
गोरखपुर की बेलघाट पुलिस को  सफलता मिली है. शफीक खान उर्फ गोलू को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रात 11:30 बजे के करीब मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है. आरोपी शफीक खान उर्फ गोलू पुत्र अब्दुल कलाम बेलाव उर्फ शाहपुर का रहने वाला है . आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 70(1) के तहत केस दर्ज है. एसएसपी राज करण नैयर के आदेश पर एसपी साउथ जितेंद्र कुमार के निर्देशन में वाहन चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष विकास नाथ की टीम को मिली सफलता।

चेकिंग के दौरान पांच बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ एक के पैर में लगी गोली चार फरार
अरुण सिंह/फर्रुखाबाद:जेबकट व टप्पेबाजी करने में वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. एसओजी और कंपिल थाना पुलिस ने गांव भैंसरी के पास से कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव ममापुर निवासी शौकीन के 22 वर्षीय पुत्र राकी गिहार को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. उसके पैर में गोली लगी है. राकी को कायमगंज सीएचसी ले जाया गया. वहां से राकी को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. शुक्रवार रात दो और तीन बजे के बीच में पुलिस चेकिंग कर रही थी  तभी राकी को रुकने को कहा गया. पुलिस को देखकर राकी ने गोली चलाई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में राकी के पैर में गोली लगी. राकी जेबकट, टप्पेबाजी और लूट की घटनाओं को अंजाम देता है.

 

UP Encounter:देवरिया में फिर तड़तड़ाई गोलियां, फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, इटावा में ऑपरेशन क्लीन में लंगड़ा हुआ बदमाश
 

 

Read More
{}{}