UP Encounter News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई को जारी रखते हुए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चला रखा है. पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में खौफ का माहौल है.लगातार हो रही मुठभेड़ों से साफ है कि योगी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति का असर अब ज़मीन पर दिखाई दे रहा है. यूपी पुलिस ने मेरठ, ग्रेटर नोएडा, बागपत और बुलंदशहर में अपराधियों को एनकाउंटर में धर दबोचा है. जानिए कहां पर एनकाउंटर किए गए.
बागपत-दूधिया की हत्या करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
बागपत पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के बाद सुपारी किलर बदमाश को गिरफ्तार किया हैं. पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं जहां उसका उपचार चल रहा है.आरोपी ने अपने ही दोस्त और गैंग के सदस्य दूधिया की सुपारी के पैसे बंटवारे के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया हैं.
एसपी बागपत सूरज राय ने बागपत कोतवाली पर पीसी करते हुए बदमाश के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में वांछित रामवीर उर्फ भूरा नाम के बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में सामने आया हे कि मृतक दूधिया विपिन भी इनके ही गैंग का सदस्य था. इन सभी को सुपारी लेकर नोएडा के एक व्यक्ति की हत्या करनी थी. सुपारी के जो पैसे आए थे उसको लेकर सभी में विवाद हो गया जिसके बाद आरोपी रामवीर उर्फ भूरा ने अपने साथी विपिन की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.
मेरठ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
मेरठ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने असद को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को हत्या मे इस्तमाल उपकरण बरामदगी के लिए पुलिस ले गयी थी. असद ने कुछ दिनों पूर्व युवक की हत्त्या को अंजाम दिया था. मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र का है मामला.
ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा में थाना दादरी पुलिस और शातिर वाहन चोर गिरोह की मुठभेड़ हो गयी, इस पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि 4 बदमाशों को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से एक चोरी की क्रेटा कार और तमंचा कारतूस व कार चोरी करने वाली डिवाइस आदि बरामद हुए है. यह बदमाश एक डिवाइस के माध्यम से कार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.
दरसअल थाना दादरी पुलिस ने चैकिंग के दौरान ग्राम घोडी बछेडा शमशान के पास सामने से आती हुई कार को रूकने का इशारा किया गया तो वह कार नहीं रूकी बल्कि कार सवार बदमाशों भागने लगे. पुलिस ने जब कार का पीछा किया गया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया. पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग की, जिसमें 2 बदमाश गोली लगने के कारण घायल हो गए जिनकी पहचान शादाब सैफी उर्फ याहया निवासी मदरसे वाली रोड हुमायुनगर थाना लोहियानगर मेरठ व अब्दुल समद निवासी मोहल्ला देवीदास कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है. जबकि अन्य साथियों को पुलिस ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया. जिनकी पहचान इकराम निवासी म0नं0 44 लखनावली मोड थाना सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ,बाहिद निवासी ग्राम बेगमपुर थाना सुरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ,नजाकत अली निवासी एचडीएफसी वाली गली मस्जिद के पास थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर व अदालत निवासी कस्बा व थाना सूरजपुर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई.
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि इन बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे,2 खोखा कारतूस 02 जिन्दा कारतूस , एक क्रेटा कार (चोरी की हुई) व कार चोरी करने मे प्रयुक्त की जाने वाली सॉफ्टवेयर डिवाइस बरामद हुई है. घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. जानकारी करने पर पता चला कि बरामद क्रेटा कार इन बदमाशो ने 28.06.2025 को दादरी से चोरी की गयी थी. यह बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के है. इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.
बुलंदशहर: थाना गुलावठी कोतवाली पुलिस और अंतर्राज्यीय लुटेरों से मुठभेड़
थाना गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम की मुठभेड़ हुई. जवाबी कार्यवाही में 01 बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त कब्जे से लूट की 01 सोने की चैन अवैध असलहा, कारतूस व 01 बाइक बरामद की गई. घायल अवस्था में बदमाश सलमान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीते 5 जुलाई को चेन लूटने की घटना को आरोपी ने अंजाम दिया था. आरोपी सलमान पुत्र याकूब पर 70 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी के कब्जे से लूटी हुई चैन, एक बाइक, तमंचा जिंदा व खोका कारतूस बरामद. थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के अंडर पास का मामला है.