trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02685788
Home >>मेरठ

Meerut News : मेरठ के एक ही गांव से एक साथ बने 14 सिपाही, 3 लड़कियां भी पहनेंगी यूपी पुलिस की वर्दी

Meerut Latest News : उत्तर प्रदेश के एक गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. जहां एक साथ 14 युवक युवतियों ने यूपी पुलिस भर्ती का एग्जाम पास कर लिया. जनप्रतिनिधि और अफसर पहुंचकर अभ्यर्थियों को बधाई दे रहे हैं. 

Advertisement
Meerut News
Meerut News
Zee Media Bureau|Updated: Mar 19, 2025, 09:23 AM IST
Share

Meerut News Hindi \ Paras Goyal : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में मेरठ के 14 अभ्यर्थियों का एक साथ चयन हुआ. पूरे उत्तर उत्तर प्रदेश में किसी एक गांव से इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का यूपी पुलिस भर्ती में एक साथ चयन वाला यह पहला गांव बन गया है. 
मेरठ के गांव सरूरपुर ने कमाल कर दिखाया है. जिसमें 14 अभ्यर्थियों का एक साथ चयन होने पर परिवार वालों में और ग्रामीणों में खुशी की लहर है. 

11 युवक और 3 युवतियों का हुआ चयन 
मेरठ गांव सरूरपुर के 11 लड़के और 3 लड़कियों का सिपाही के पद पर चयन हुआ. जिन्हें जनप्रतिनिधि व अधिकारी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देने के लिए गांव पहुंच रहें है. पुलिस भर्ती में सफर होने पर सरूरपुर में सभी को सम्मानित किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि सरूरपुर गांव की आबादी आठ हजार से अधिक है. ऐसे में यूपी पुलिस भर्ती की प्रक्रिया के परिणाम में अकेले एक ही गांव से 14 युवक-युवितियों द्वारा जगह बनाकर अभ्यार्थियों ने परिवार वालों के साथ-साथ गांव और जनपद का नाम रोशन किया. 

अजय शुक्ला ने दी कार्यशैली की जानकारी 
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में चयनित अभ्यार्थियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बच्चों को पुलिस की कार्यशैली के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही एक गांव से 14 युवक-युवतियों द्वारा मेहनत के दम पर चयन होने पर उनका पुलिस परिवार में स्वागत किया. मेरठ के कुल 14 अभ्यार्थी के यूपी पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर चयनित होने पर अधिकारी गांव सरूरपुर पहुंचे जहां उन्होंने आरक्षी भर्ती 2024 में चयनित अभ्यर्थियों का पुलिस परिवार में स्वागत किया व चयनित अभ्यार्थियों व उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं दी और अभ्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सम्मान दिया. 

यह भी पढ़ें - BEd Exam in UP: यूपी में बीएड एग्जाम का रजिस्ट्रेशन का ऐलान, CCSU मेरठ कराएगा परीक्षा, जानें आवेदन की अंतिम तिथि और परीक्षा की संभावित डेट

यह भी पढ़ें - UP News: यूपी में तीन और मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी, जिले में ही मिलेगा एम्स जैसा बेहतर इलाज

 

 

Read More
{}{}