Hapur Hindi News/अभिषेक माथुर: हापुड़ के तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में एक युवती की जान बचाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवती बृजघाट के गंगा पुल से आत्महत्या करने के इरादे से कूदने वाली थी, लेकिन मौके पर मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे पकड़ लिया.
स्थानीय व्यक्ति ने थामा हाथ, फिर पुलिस ने की मदद
जानकारी के अनुसार, युवती को उसके पिता ने किसी बात को लेकर डांट दिया था, जिससे वह आहत होकर आत्महत्या करने के इरादे से गंगा पुल पहुंच गई. वहां लगी सेफ्टी रेलिंग को पार करते ही एक स्थानीय व्यक्ति ने उसकी कलाई पकड़ ली और उसे कूदने से रोक लिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से युवती को सुरक्षित पुल के अंदर खींच लिया. इसके बाद पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
युवती को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली और पुलिस की तत्परता की सराहना की.
ATM से निकाल ले गए 5 करोड़ कैश... मैनेजर के उड़े होश, यूं हुआ खुलासा