trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02650483
Home >>मेरठ

UP Weather Today: यूपी में फिर झूम कर बरसेंगे बदरा, मेरठ सबसे ठंडा शहर, 5 दिनों तक IMD की चेतावनी

UP Weather Today:  उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो 19 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. दिल्ली से लेकर नोएडा-गाजियाबाद तक इसका असर देखने को मिल सकता है. पढ़िए मौसम का हाल.

Advertisement
UP Weather Today
UP Weather Today
Pooja Singh|Updated: Feb 18, 2025, 04:53 PM IST
Share

UP Weather News Today: उत्तर प्रदेश में मौसम की बेईमानी जारी है. दिन में धूप तो कभी रात में गलन लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास करा रही है. इस बीच यूपी में अधिकतम तापमान चढ़कर 31 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है. फरवरी में ही धूप का ये तीखापन काफी सता रहा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के सभी जिले में अगले दो दिनों तक ग्रीन जोन में है. ऐसे में 18 और 19 फरवरी को पूर्वी और पश्चिमी यूपी दोनों ही हिस्सों में सुबह और देर रात में हल्का कोहरा छा सकता है और बारिश हो सकती है. 

मौसम विभाग का अलर्ट
20 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 15 जिलों में बारिश होने की संभावना है. जिन जिलों में बारिश होने वाली है, उनमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, रामपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद समेत आस-पास के जिले शामिल हैं. 19 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने वाला है. इसके बाद मौसम में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है. आने वाले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है.

कौन-सा शहर सबसे ठंडा?
अधिकतम तापमान में पहले 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. उसके बाद 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को यूपी में सबसे कम तापमान मेरठ में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा सबसे ज्यादा तापमान प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इतना ही नहीं वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, आगरा में भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें: ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान

Read More
{}{}