trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02611600
Home >>मेरठ

UP Weather Update: मेरठ समेत इन शहरों में होगी झमाझम बारिश, आज कोहरे के आगोश में पूरा यूपी, जानें कब तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड?

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में फिर बारिश होने की संभावना है. कई जिलों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने के आसार है. हालांकि, अब पिछले दिनों की तुलना में इस समय में थोड़ी कम ठंड पड़ रही है. दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है. जानिए मौसम का हाल

Advertisement
UP Weather Update
UP Weather Update
Pooja Singh|Updated: Jan 22, 2025, 06:42 AM IST
Share

UP Weather Update: यूपी में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. दो दिनों के दौरान पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर समेत 17 जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने वाली है. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छा सकता है. दिन के समय अच्छी खासी धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने वाली है. 

मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, 22 जनवरी को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने वाली है.  बुधवार को जिन इलाकों में कोहरा छाया रहेगा, उनमें देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और उसके आसपास के इलाकों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा गाजीपुर, मऊ, बलिया, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, मेरठ, बाराबंकी और अयोध्या में घना कोहरा छाया रहेगा.

कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मौसम विभाग की मानें तो मथुरा, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद और हापुड़ में घना कोहरा छाने की संभावना है. इतना ही नहीं, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ, बरेली, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छा सकता है. जिन इलाकों में बारिश होने की संभावना है, उनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने वाली है.

इन शहरों में होगी बारिश
इतना ही नहीं बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल और उसके आसपास के इलाकों में भी गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. 23 जनवरी को भी पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने वाली है. पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने वाली है. इस दौरान यूपी के दोनों हिस्सों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें: ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान

Read More
{}{}