राजवीर चौधरी/बिजनौर: यूपी के बिजनौर के रहने वाले वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी तुषार चौधरी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कायल हो गए हैं. रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 122वें एपिसोड में पीएम मोदी ने खेलो इंडिया के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बिजनौर के तुषार की न केवल तारीफ की बल्कि उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की. इसके बाद बिजनौर में खुशी का माहौल है. तुषार के घर वालों ने भी पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. कौन हैं बिजनौर का वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी तुषार चौधरी?...
कौन हैं तुषार चौधरी?
तुषार चौधरी बिजनौर के फूलसंदा गांव के रहने वाले हैं. फूलसंदा के रहने वाले तुषार वेटलिफ्टिंग करते हैं. पिछले दिनों तुषार चौधरी ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 102 किलोभार वर्ग में 289 किलोभार उठाकर गोल्ड मेडल जीता था. तुषार चौधरी ने यह सफलता बिहार के राजगिर में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में पाई थी. खिलाड़ी तुषार चौधरी के प्रदर्शन से जनपद के वेटलिफ्टर गदगद हैं. कोच करण सिंह ने कहा कि आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तुषार चौधरी शानदार प्रदर्शन करेगा.
खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ा
फूलसंदा निवासी किसान संजय सिंह के पुत्र तुषार चौधरी बिहार में चल रही प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था. वेटलिफ्टिंग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे जसवंत सिंह ने बताया कि तुषार चौधरी ने 102 किलो भार वर्ग में 289 किलो भार उठाकर गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने स्नैच में 102 तथा क्लीन एंड जर्क में 126 किलो भार उठाया. बताया कि तुषार चौधरी का पिछला रिकॉर्ड 282 किलो भार वर्ग का था. अपने भार वर्ग में जिसे उन्होंने स्वयं ही तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. तुषार चौधरी गांव गिलाड़ी स्थित वेटलिफ्टिंग सेंटर पर अभ्यास करते हैं.
यह भी पढ़ें : कौन हैं बागपत के सूबेदार विकास तोमर, राष्ट्रपति के हाथों शौर्य चक्र से हुए सम्मानित, आतंकियों से 120 घंटे किया था मुकाबला
यह भी पढ़ें : मीलिए यूपी के मिल्खा सिंह से, 92 की उम्र में 200 स्वर्ण, 70 रजत सहित 600 से ज्यादा पदक