Meerut News: मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. इस खौफनाक वारदात में महिला की बेटी भी शामिल थी. जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे डाला. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला उसकी बेटी और दोनों के प्रेमियों के साथ एक अन्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.
ये है हत्या की वजह
पुलिस की माने तो गुलजार नाम के शख्स से मृतक सुभाष की पत्नी कविता का अवैध संबंध था. सुभाष को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. वह अक्सर कविता से इस बारे में पूछता था. उधर, सुभाष की बेटी सोनम का विपिन नाम के शख्स से प्रेम संबंध था और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन सुभाष इसके खिलाफ था.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की माने तो कविता और सोनम ने अपने-अपने प्रेमियों के साथ मिलकर सुभाष की हत्या की साजिश रची थी. फिर 23 जून को सुभाष को खेत में गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने 4 टीमें गठित की थी. साथ ही पुलिस लगातार पूछताछ और जांच कर रही थी. पुलिस ने कविता, सोनम, गुलजार, विपिन और अजगर उर्फ शुभम को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों ने मिलकर सुभाष की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस आगे की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है ।
यह भी पढ़ें: जीजा-साली की करतूत से दहला मुजफ्फरनगर! 150 सीसीटीवी कैमरों ने खोला राज, कूड़े में मिली नवजात की गुत्थी सुलझी