trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02702403
Home >>मेरठ

Muzaffarnagar News: ससुरालियों ने नहीं दी एंट्री, तो नविवाहिता ने घर के बाहर डाला डेरा, पति बोला- शादी के 48 दिन बाद भी सुहागरात नहीं, नीले ड्रम की देती है धमकी

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में ससुराल के बाहर टेंट लगाकर दो दिन से धरने पर बैठी नवविवाहिता के मामले में अब पति प्रणव सिंघल भी सामने आ गया है. प्रणव का आरोप है कि उसकी पत्नी उसकी हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में भरने की धमकी देती है और शादी के 48 दिन बाद भी संबंध नहीं बनाए हैं.

Advertisement
Muzaffarnagar News: ससुरालियों ने नहीं दी एंट्री, तो नविवाहिता ने घर के बाहर डाला डेरा, पति बोला- शादी के 48 दिन बाद भी सुहागरात नहीं, नीले ड्रम की देती है धमकी
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Apr 01, 2025, 08:05 PM IST
Share

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में एक नवविवाहिता और उसके पति के बीच का विवाद अब तूल पकड़ चुका है। जहां एक तरफ पति खुद को जान का खतरा बताकर पुलिस से मदद मांग रहा है, वहीं पत्नी अपने हक के लिए ससुराल के बाहर धरने पर बैठी है। मामला तब सुर्खियों में आया जब पति ने आरोप लगाया कि उसकी एडवोकेट पत्नी उसे "नीले ड्रम" में बंद करने की धमकी दे रही है.

हनीमून के बाद बढ़ने लगे विवाद
शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रणव सिंघल की शादी 12 फरवरी को बुढ़ाना निवासी शालिनी सिंघल से धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद दोनों हनीमून मनाने इंडोनेशिया के बाली गए और 10 दिन बाद लौट आए. लेकिन, इसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगे.

पति प्रणव का आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी उसके साथ गलत व्यवहार कर रही थी. हनीमून ट्रिप के दौरान भी वह उसे धमकियां देती रही और बार-बार खुद को एडवोकेट बताकर डराती थी. प्रणव के अनुसार, उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक से शुरू भी नहीं हुई थी, क्योंकि शालिनी ने कभी भी उसे अपने करीब नहीं आने दिया.

प्रणव सिंघल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं प्रणव का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे जेल भिजवाने और उसकी हत्या करने की धमकी देती है. 

प्रणव सिंघल प्रेस वार्ता में क्या-क्या कहा

जेल भेजने की धमकी- शालिनी ने कई बार कहा कि वह कानूनी दांव-पेंच में फंसाकर उसे जेल भिजवा देगी. उसने अपने पिता से मिले 100 करोड़ की संपत्ति का हवाला देकर ससुराल में जबरदस्ती रहने की कोशिश की.

हनीमून ट्रिप में दुर्व्यवहार- प्रणव के मुताबिक, इंडोनेशिया में शालिनी का रवैया ठीक नहीं था. ट्रिप के दौरान उसने कई बार धमकियां दीं, जिससे उन्हें ट्रिप बीच में छोड़कर वापस आना पड़ा.

शराब पार्टी का वीडियो- प्रणव ने कहा कि शालिनी ने हनीमून ट्रिप के दौरान शराब पार्टी का एक वीडियो खुद बनवाया था.

अब उसे पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे- प्रणव और उसके परिवार ने साफ कर दिया कि वे अब शालिनी को अपनाने के लिए तैयार नहीं हैं.

पत्नी का आरोप – दहेज के लिए निकाला, 50 लाख की मांग
वहीं, शालिनी का कहना है कि उसे दहेज के लिए ससुराल से निकाल दिया गया. उसने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वालों ने कहा कि शादी में बहुत खर्च हो गया है और अब घर बनाने के लिए 50 लाख रुपए की जरूरत है. जब उसने पैसे लाने से इनकार किया, तो उसे घर में घुसने नहीं दिया गया.

शालिनी का कहना है कि होली के लिए मायके जाने के बाद जब वह 30 मार्च को ससुराल लौटी, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया गया. कई घंटों तक खड़ी रहने के बाद भी उसे अंदर नहीं जाने दिया गया. पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन ससुराल पक्ष ने दरवाजा नहीं खोला.  

धरना जारी, पुलिस को इंतजार शिकायत का
अब शालिनी अपने परिवार के साथ ससुराल के बाहर धरने पर बैठी है. वहीं, पुलिस का कहना है कि लड़की पक्ष की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं दी गई है. सीओ नई मंडी रूपाली राय चौधरी ने बताया कि यदि लड़की पक्ष शिकायत दर्ज कराता है तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

समाज में गूंज रहा मामला
यह मामला न केवल परिवार के लिए, बल्कि समाज के लिए भी चर्चा का विषय बन चुका है. हाल ही में मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद "नीले ड्रम" वाली धमकियां चर्चा में आ गई हैं. अब प्रणव के इस बयान ने इसे और हवा दे दी है. देखना होगा कि यह मामला आगे क्या मोड़ लेता है. 

 

Read More
{}{}