trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02699050
Home >>मेरठ

Muzaffarnagar News: 'लक्ष्मीनगर' होगा मुजफ्फरनगर का नाम? शहर में जगह-जगह लगे नए नाम के बैनर-पोस्टर

Muzaffarnagar Name change News: यूपी के एक और जिले की मांग बदलने की मांग तेज होती दिख रही है. मुजफ्फरनगर जिले का नाम लक्ष्मीनगर करने को लेकर शहर में जगह जगह पोस्टर बैनर लगाए गए हैं.

Advertisement
Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News
Zee Media Bureau|Updated: Mar 29, 2025, 05:45 PM IST
Share

Muzaffarnagar News: भाजपा एमएलसी डॉक्टर मोहित बेनीवाल ने सदन में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर रखे जाने की मांग उठाई थी. जिसको लेकर अब हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा नगर के रेलवे स्टेशन सहित मुख्य मार्गों पर कुछ बैनर लगाए गए हैं, जिसमें मुजफ्फरनगर का नाम काटकर लक्ष्मी नगर लिखा गया है. कई हिंदू संगठनों द्वारा मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर रखे जाने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है.

क्या बोले हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री?
बताया जाता है कि 1633 में नवाब मुजफ्फर अली ने सरवट का नाम बदलकर अपने नाम पर मुजफ्फरनगर रख दिया था. नगर में इन बैनरों को लगाने वाली हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद आहूजा का कहना है कि मुजफ्फर अली शाहजहां का सिपहसालार था उसका सनातन से कोई मतलब नहीं था ना ही वह कोई योद्धा था वह एक क्रूर आदमी था. जिसने हिंदू मां बेटियों के साथ अत्याचार करने का काम किया था. इसलिए उसके नाम पर हमारे जनपद का नाम मुजफ्फरनगर नहीं होना चाहिए. आज हमने नगर में इन बैनरों को लगाकर जिले का नाम लक्ष्मी नगर किए जाने की मांग की है.

सीएम योगी से नाम बदलने की मांग
हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद आहूजा की मानें तो वह पिछले 7-8 साल से हिंदुत्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. कहा, मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर कि हमारी जो मांग है जो हमारी भावनाएं हैं उन्हें व्यक्त कर रहे हैं. पूरे शहर में इस तरह के पोस्टर लगाए जा रहे हैं और आने वाले टाइम में पूरे शहर में हर जगह इस तरह के पोस्ट आपको देखने को मिलेंगे. हमारी विनती है मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर कर दिया जाए.

बीजेपी उपाध्यक्ष ने उठाया था मुद्दा
हाल ही में उत्तर प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर 'लक्ष्मी नगर' करने की मांग की थी. उन्होंने विधान परिषद में इस मुद्दो को रखा था. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इसको लेकर मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद बेनीवाल ने बताया कि इस मांग का समर्थन पार्टी के नेताओं और मुजफ्फरनगर के लोगों के बीच मजबूत सहमति से किया जा रहा है. बता दें कि इलाहाबाद और फैजाबाद जिलों का नाम बदला जा चुका है.

रेलयात्रा की तरह सड़क यात्रियों का बनेगा मंथली पास, हाईवे-एक्सप्रेसवे से यात्रा करना होगा सस्ता आसान

मेरठ के मुस्लिम युवक ने किन्‍नर के साथ कर ली शादी, नई नवली दुल्‍हन ने बताई सच्‍चाई तो सबके होश उड़े

 

 

Read More
{}{}