Meerut Hindi News: ऑनलाइन परामर्श लेना मेरठ की एक शादीशुदा महिला को भारी पड़ गया. महिला ने एक ऑनलाइन ज्योतिषी से अपनी निजी समस्याओं पर सलाह ली, लेकिन जब बातों से संतुष्ट नहीं हुई तो विवाद बढ़ गया. महिला का आरोप है कि ज्योतिषी ने उसकी बेहद निजी बातें और चैट्स को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब इस मामले में मेरठ के नौचंदी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार
महिला ने इंस्टाग्राम पर खुद को ज्योतिषी बताने वाले दीपक मिश्रा नाम के व्यक्ति से संपर्क किया था. बातचीत के दौरान महिला ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें साझा कीं, जिसमें प्रेम-प्रसंग से जुड़ी बातें भी थीं. महिला का कहना है कि जब उसने ज्योतिषी की भविष्यवाणी पर सवाल उठाए और उसे गलत ठहराया, तो गुस्से में आकर ज्योतिषी ने उनकी चैट और फोटोज को अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर सार्वजनिक कर दिया.
इस पूरे मामले में महिला ने नौचंदी थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर ने पुष्टि की है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है. वहीं, सिविल लाइन के सीओ ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना ने ऑनलाइन सलाह देने वालों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर बढ़ती गोपनीयता हनन की घटनाएं भी चिंता का विषय बनती जा रही हैं.
और पढे़ं: