Hapur News: जहां एक ओर देश में जनसंख्या चुनौती बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर हापुड़ के इमामुद्दीन का परिवार खूब सुर्खियों में है. 50 साल की उम्र में उनकी पत्नी ने 14वें बच्चे को जन्म दिया है. डॉक्टर भी गुड़िया के बच्चे की डिलीवरी कराने के बाद हैरान हैं. यह खबर सुनकर आसपास ही नहीं बल्कि दूर-दूर से भी लोग इमामुद्दीन और उसके 14 बच्चों वाले परिवार को देखने के लिए पहुंचे. यह मामला शहर के पिलखुवा के बजरंगपुरी का है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को इमामुद्दीन की पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद उसे डिलीवरी के लिए पहले पिलखुवा सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही जिला अस्पताल पर उसे 108 एंबुलेंस से ले जाया गया. जैसे ही महिला अस्पताल के गेट पर पहुंची, तभी उसने 14वें बच्चे को जन्म दे दिया था. आनन-फानन में अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर्स की देखरेख में जच्चा और बच्चों को भर्ती कर लिया गया. दोनों जच्चा-बच्चा की हालत में सुधार होने पर दोनों को घर भेज दिया गया है.
तीन बच्चों की हो चुकी है मौत
आपको बता दें, 50 साल की महिला गुड़िया का पहला और बड़ा बेटा 22 साल का है. इसके बाद सभी बच्चों की डिलीवरी में एक-एक साल का भी अंतर नहीं है. डिलीवरी के समय महिला का 22 साल बेटा अस्पताल में ही अपनी मां के पास मौजूद था. गुड़िया के तीन बच्चों की मौत चुकी हैं. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में आ गया है. एक तरफ सरकार 'हम 2 हमारे 2' का नारा दे रही है तो दूसरी ओर इस तरह के मामले भी सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मेरठ के मुस्लिम युवक ने किन्नर के साथ कर ली शादी, नई नवली दुल्हन ने बताई सच्चाई तो सबके होश उड़े