trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02624497
Home >>मेरठ

यूपी पुलिस भर्ती में PST टेस्‍ट में उगाही करने वाले च‍िक‍ित्‍सक पर गिरी गाज, लटकी कार्रवाई की तलवार

UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती में शारीरिक मानक परीक्षण के दौरान मेरठ में एक चिकित्‍सा अधिकारी द्वारा पैसे मांगने का मामला सामने आया था. 

Advertisement
UP Police Bharti 2024
UP Police Bharti 2024
Amitesh Pandey |Updated: Jan 31, 2025, 01:11 AM IST
Share

UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस भर्ती में शारीरिक मानक परीक्षण के दौरान रुपये लेकर पास करने वाले चिकित्‍सक पर गाज गिरी है. योगी सरकार ने चिकित्‍सक को निलंबित कर दिया है. आरोप है कि चिकित्‍सक यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में मानक परीक्षण के दौरान अभ्‍यर्थियों से उगाही कर पास कर रहे थे. शिकायत के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आरोपी चिकित्साधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. 

मेरठ के चिकित्‍सा अधिकारी पर गिरी गाज 
दरअसल, मेरठ स्थित सरूरपुर खुर्द के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉ. दिव्य कुमार राणा तैनात हैं. इनकी ड्यूटी मेरठ स्थित पुलिस लाइन में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के शारीरिक मानक परीक्षण में लगाई गई थी. आरोप हैं कि चिकित्साधिकारी ने शारीरिक मानक परीक्षण में अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करने के एवज में अनधिकृत धन उगाही की. 

डिप्‍टी सीएम ने की कार्रवाई 
शिकायत का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया और डॉ. दिव्य कुमार राणा को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस विभाग द्वारा भी उक्त चिकित्साधिकारी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है. बता दें कि यूपी पुलिस कांस्‍टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए अगस्‍त महीने में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. लिखित परीक्षा आ रिजल्‍ट आने के बाद फ‍िजिकट टेस्‍ट की तारीखों का ऐलान किया गया. 

तीन फरवरी तक चलेगा फ‍िजिकल टेस्‍ट 
16 दिसंबर से फ‍िजिकल टेस्‍ट के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू हुए और 26 दिसंबर से शारीर‍िक मानक परीक्षण और डॉक्‍यूमेंट वेरिफ‍िकेशन हो रहा है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में फ‍िज‍िकल टेस्‍ट का आयोजन किया गया. तीन फरवरी 2025 तक फ‍िजिकल टेस्‍ट चल रहा है. इसके बाद मेडिकल टेस्‍ट कराया जाएगा.  

यह भी पढ़ें : UP Police Constable Physical Exam: आ गई सिपाही भर्ती के फिजिकल टेस्ट की तारीख, बोर्ड ने अभ्यर्थियों को दी गुडन्यूज

यह भी पढ़ें :  यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट लटकेगा! दौड़ कराने में देरी, लंबा खिंचेगा एग्जाम

Read More
{}{}