Meerut News: मेरठ से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था, तभी उसने खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और घटनास्थल पर पहुंचे. फिर गंभीर रूप से घायल गुलजार को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
दो बच्चों का पिता है गुलजार
उधर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. साथ ही पुलिस ने तमंचा अपने कब्जे में ले लिया. फिर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. यह घटना मवाना थाना क्षेत्र के छोटा मवाना की है. जानकारी के मुताबिक, 32 वर्षीय गुलजार की 9 साल पहले शादी हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं.
प्रेम-प्रसंग के चलते होता था झगड़ा
जानकारी के मुताबिक, मवाना खुर्द का गुलजार मोबाइल टावर लगाने के लिए बेस तैयार करता है. वह अपने परिवार में सबसे बड़ा है. उसके 7 छोटे भाई और 3 बहनें हैं. वह अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाता है. उसका एक 8 साल का बेटा और 6 साल की बेटी है. करीब दो साल पहले गुलजार को खतौली की शादीशुदा महिला से प्यार हो गया. जिसके चलते गुलजार का अपनी पत्नी से झगड़ा होता रहता था.
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि 3 दिन से उसका अपनी प्रेमिका से भी विवाद चल रहा था. इस बीच वह अपने मकान में कमरा बंद कर वीडियो कॉल पर बात करने लगा. फिर देखते-देखते विवाद बढ़ गया और उसने अपने पेट में गोली मार ली.
यह भी देखें: Badaun Video: ऑटो में फंसी साड़ी, तो दबंग महिला ने ड्राइवर पर तड़ातड़ बरसाए थप्पड़, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश!