trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02761985
Home >>मीरजापुर

Bhadohi News: बहराइच के बाद भदोही में भी नहीं लगेगा गाजी मियां का मेला, प्रशासन से नहीं म‍िली अनुमति

Bhadohi Ghazi Miyan Mela: जेठ महीने में हर साल लगने वाला गाजी मियां का मेला इस बार स्‍थगित कर दिया गया है. भदोही में 18 मई को गाजी मियां के मेले का आयोजन होने वाला था. इससे पहले अनुमति नहीं दी गई.  

Advertisement
Bhadohi Ghazi Miyan Mela
Bhadohi Ghazi Miyan Mela
Zee Media Bureau|Updated: May 17, 2025, 05:09 PM IST
Share

Bhadohi Ghazi Miyan Mela: संभल के बाद अब भदोही में हजरत सैयद सालार मसूद गाजी का ऐतिहासिक मेला इस बार नहीं लगेगा. जिला प्रशासन से अनुमति न मिलने के बाद सैयद सालार मसूद गाजी का हर साल लगने वाला मेला इस बार स्‍थगित कर दिया गया है. इसके बाद मेला स्‍थल पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. 

नहीं लगेगा गाजी मियां का मेला 
दरअसल, हर साल जेठ के महीने में हजरत सैयद सालार मसूद गाजी का ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया जाता था. इस बार 18 मई को भदोही में हजरत सैयद सालार मसूद गाजी का ऐतिहासिक मेले का आयोजन होना था. जिला प्रशासन से मेले के लिए अनुमति मांगी गई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिली. इसके बाद मेले को स्‍थगित कर दिया गया.  

माथा टेंकने पहुंचते थे लोग 
बता दें कि गाजी मियां के इस मेले में भदोही ही नहीं आसपास के जिले से भी लोग पहुंचते हैं. गाजी मियां के रौजे पर मुस्लिम समुदाय के लोग फातिहा पढ़ने आते हैं. साथ ही हिंदू श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में माथा टेंकने और मन्नतें मांगने के लिए पहुंचते हैं. एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने कमेटी पदाधिकारियों के साथ कोतवाली में बैठक की. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कहीं भी गाजी मियां मेले का आयोजन नहीं हो रहा है. मेले के आयोजन को लेकर न्यायालय में वाद दाखिल है. 

कोर्ट का फैसला आने तक अनुमति नहीं 
वहीं, गाजी मियां मेला कमेटी के नुरैन खां का कहना है कि कोर्ट का फैसला आने तक मेले की अनुमति नहीं दी जा सकती. मेला स्थगित होने से श्रद्धालुओं के साथ-साथ मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारियों को भी नुकसान होगा. मेला स्‍थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस अफसरों ने शांति बनाए रखने की अपील की है. 

यह भी पढ़ें : Mirzapur Bhainsa Gaon: भैंसा गांव में आपका स्वागत है...घूम गया न आपका दिमाग, पढ़िए कैसे पड़ा इस जगह का नाम

यह भी पढ़ें :  मुस्लिमों ने खुद चलाया मस्जिद-मदरसे पर हथौड़ा, हिन्दू संगठनों के बवाल के बाद ढहाया ढांचा, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Read More
{}{}