Mirzapur Hindi News/राजेश मिश्र: एक शादी समारोह उस वक्त मातम में बदल गई. जब द्वारपूजा के दौरान साली का हाथ पकड़ने पर एक साढ़ू ने अपने सगे साढ़ू की हत्या कर दी. घटना मंगलवार की रात की है, जब बारात पहुंचने के बाद द्वार पूजा का कार्यक्रम चल रहा था.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के गोनौरा गांव की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रयागराज जनपद के मांडा थाना क्षेत्र के हाटा गांव निवासी कृष्णकांत और मिर्जापुर देहात कोतवाली क्षेत्र के कुशहा गांव निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा रिश्ते में सगे साढ़ू हैं. दोनों साले सूखीलाल की बेटी की शादी में शामिल होने आए थे. शादी की रस्मों के दौरान साली का हाथ पकड़ने को लेकर दोनों में विवाद हो गया. देखते ही देखते कृष्णकांत ने गुस्से में आकर जितेंद्र के सिर पर बांस से ताबड़तोड़ वार कर दिया.
डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल जितेंद्र को परिजन आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर महेन्द्र चौधरी के अनुसार, सिर पर गंभीर चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी.
पुलिस का बयान
मामले की जानकारी मिलते ही जिगना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिगना थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि आरोपी कृष्णकांत मौके से फरार हो गया था, लेकिन बाद में उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओपी सिंह ने बताया कि यह घटना पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाली है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.
जगदंबिका पाल के सामने ही बिफर पड़े शोहरतगढ़ के विधायक, BEO को सुनाई खरी-खोटी, अब वायरल हो रहा वीडियो