CM Yogi Visit Mirzapur: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी सोमवार को मीरजापुर पहुंचे. यहां सीएम योगी मझवां विधानसभा उपचुनाव से पहले कई परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान मंच पर पहुंचते ही सीएम योगी ने कहा कि मैं सबसे पहले मां विन्ध्यवासिनी के चरण में यहां के 765 करोड़ की योजनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं. इन योजनाओं का लाभ आप सभी को मिले इसके लिए मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना करता हूं. आज ये मंच कई योजनाओं को लेकर आया है ये जनपद विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संदेश पर अपना योगदान दे पाएगा, इसलिए ये मंच लगा है.
भव्य विश्वविद्यालय भी बनेगा
सीएम योगी ने सवाल किया कि दस वर्ष पहले मीरजापुर की स्थिति क्या थी यहां की सड़कों की क्या हालत थी? कहा कि यहां गुण्डा और माफिया राज कितना हावी था. सीएम बोले आपने बदलते हुए भारत को साढ़े सात साल में देखा होगा. आज मां विंध्यवासिनी धाम भव्य रूप ले चुका है. पहले मां विंध्यवासिनी धाम में संकरी गलियां थी इस बार 3 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है और ये भव्य दिखेगा. सीएम ने कहा अब मिर्जापुरवासी भी यह कह सकते हैं कि हमारे पास मेडिकल कालेज है, लोगों ने कहा यहां विश्वविद्यालय भी बनना चाहिए एक भव्य विश्वविद्यालय यहां पर मिल गया है.
मीरजापुर की जनता को इन परियोजनाओं की सौगात
सीएम योगी आदित्यनाथ ने करीब 464 करोड़ लागत की 127 परियोजनाओं में मझवां विधानसभा में 23 परियोजनाओं का शिलान्यास और 18 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही चार अन्य विधानसभाओं को करीब 6.70 करोड़ की 76 परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान सीएम योगी करीब चार घंटे तक विंध्यांचल में रहे.
विकास के आगे विपक्ष बैरियर लगाकर खड़ा
सीएम वाराणसी से सुबह राजकीय हेलीकाप्टर से पहाड़ी ब्लाक के गोपालपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने युवाओं को नियुक्ति पत्र, स्वरोजगार के लाभार्थियों में ऋण, छात्र-छात्राओं को टेबलेट और स्मार्ट फोन बांटे. यहां सीएम योगी एक जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि यूपी से माफिया का अंत हो चुका है. 2017 के पहले माफिया सक्रिय थे और समानांतर सरकार चला रहे थे. प्रशासन सैल्यूट करने को मजबूर था. आज ये माफिया गिड़गिड़ा रहे हैं. जो लोग जाति का नंगा खेल खेलते हैं, समाज को लड़ाते हैं. ये वही लोग हैं, जो दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते थे. जब प्रदेश आगे बढ़ रहा है तो इन्हें विकास कैसे अच्छा लग सकता है? ये लोग बैरियर लगा रहे हैं.”
विनोद कुमार बिंद के सांसद चुने जाने के बाद सीट हुई खाली
बता दें कि मझवां विधानसभा सीट पर साल 2022 के चुनाव में निषाद पार्टी के विनोद कुमार बिंद ने सपा प्रत्याशी रोहित शुक्ला को करीब 33 हजार वोटों से हराया था. विनोद कुमार बिंद के लोकसभा पहुंचने के बाद यह सीट खाली हो गई है. अब इस सीट पर उपचुनाव होना है. ऐसे में सीएम योगी ने उपचुनाव की कमान खुद संभाल रखी है. यह सीट निषाद पार्टी के खाते में थी.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Mirzapur News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ें : Mirzapur News:मिर्जापुर के गांव की बहू हैं दिल्ली की नई सीएम, आईआईटी इंजीनियर हैं आतिशी के पति, ससुर BHU पूर्व चांसलर
यह भी पढ़ें : Bhadohi News: भदोही में सपा विधायक के घर मिली 16 साल की नाबालिग लड़की, एक दिन पहले मिली थी नौकरानी की लाश