trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02705245
Home >>मीरजापुर

300 रुपये कमाने वाला दयाराम रातोंरात बना करोड़पति, रकम सुनकर फूले नहीं समा रहा परिवार

UP News: कहते हैं किस्मत बदलते देर नहीं लगती. मिर्जापुर में एक कच्चे मकान में रहने वाला शख्स इसका उदाहरण बना है. रोजाना 300 रुपये कमाने वाला युवक राताोंरात करोड़पति बन गया. जिसकी खबर सुनकर परिवार गदगद है.  

Advertisement
300 रुपये कमाने वाला दयाराम रातोंरात बना करोड़पति, रकम सुनकर फूले नहीं समा रहा परिवार
Zee Media Bureau|Updated: Apr 04, 2025, 10:46 AM IST
Share

राजेश मिश्र मीरजापुर:  मिर्जापुर में एक झोपड़ी में रहने वाले शख्स की किस्मत ऐसी चमकी कि वह रातोंरात करोड़पति बन गया. अचानक बड़ी रकम मिलने की खबर सुनकर शख्स खुशी से गदगद है. शायद इसीलिए कहा जाता है कि किस्मत बदलते देर नहीं लगती. तीन करोड़ रुपये जितने पर परिवार में खुशी का माहौल है. युवक एक अधिवक्ता के मुंशी का काम करता है.

जीते  करोड़ रुपये
मीरजापुर पटेहरा कला ब्लाक के एक युवक ने ड्रीम 11 ऐप पर 49 रुपये लगाकर 3 करोड़ रुपये जीता है. युवक आईपीएल मैच के दौरान लखनऊ और पंजाब टीम के बीच अपनी टीम बनायी थी. जब मैच खत्म हुआ तो युवक तीन करोड़ रुपये जीत गया. इतनी बड़ी रकम जीतने की खुशखबरी सुनकर परिवार खुशी से फूले नहीं समा रहा है.

रातोंरात चमकी किस्मत
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के नक्सल प्रभावित पटेहरा कला के डढ़िया मलुवा के रहने वाले दयाराम की किस्मत रातों रात चमक गई है. दयाराम मड़िहान तहसील में अधिवक्ता के मुंशी का काम करते है. आदिवासी दयाराम ने ड्रीम 11 पर 49 रुपये लगाकर 3 करोड़ रुपये जीता है. दयाराम नेआईपीएल मैच के दौरान लखनऊ और पंजाब के बीच अपनी टीम बनाई थी.दयाराम ने देवेंद्र प्रताप 8005 के नाम से अपनी ID बनाई थी. जिसमें वह तीन करोड़ रुपए जीता है.

युवक का क्या कहना ?
दयाराम के मुताबिक आईपीएल में लखनऊ और पंजाब के मैच में 49 रुपये लगाए थे 3 करोड़ रुपये जीता हूं. 2 करोड़ 10 लख रुपए कट कर मिलेगा. जानकारी और मेहनत करने वाले की जीत होती है. ढाई साल से खेल रहा था अब जीतने पर परिवार में खुशी है.परिवार में पांच लोग हैं जिसमें तीन बच्चे शामिल है एक बेटा प्रयागराज में पढ़ाई कर रहा है और दो बच्चे पास के आदर्श इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं. इस पैसे से अब बच्चों की पढ़ाई और मकान निर्माण में प्रयोग करेंगे.

रोजाना 300 रुपये कमाई, कच्चा मकान
आपको बता दे दयाराम मड़िहान तहसील में अधिवक्ता के मुंशी का काम करते हैं, उनकी कमाई की बात किया जाए तो 300 रुपये प्रति दिन हो जाती थी, परिवार चलाना मुश्किल हो रहा था. आज भी दयाराम का खपड़े वाला कच्चा मकान जिसमें वह रहते हैं.किस्मत चमक जाने के बाद खुश है.इस पैसे से हम अपने बच्चों की पढ़ाई और मकान निर्माण कराने के साथ ही अन्य कामों के प्रयोग में लाएंगे.

Read More
{}{}