trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02825686
Home >>मीरजापुर

नेता हाथ जोड़ कर खड़े रहते हैं, मीरजापुर के इस आश्रम में लगती है लंबी लाइन, म‍िल गया आशीर्वाद तो बन जाएंगे 'राजा'

Swami Adgadanand: स्‍वामी जी से मिलने के लिए यूपी ही नहीं देशभर के बड़े-बड़े राजनेता उनके आश्रम पहुंचते हैं. अखिलेश यादव और अवध ओझा भी अड़गड़ानंद महाराज के शिष्‍य हैं. स्‍वामी जी का आश्रम मीरजापुर के सक्‍तेशगढ़ में है. 

Advertisement
Swami Adgadanand Ji Maharaj
Swami Adgadanand Ji Maharaj
Zee Media Bureau|Updated: Jul 03, 2025, 10:18 PM IST
Share

Swami Adgadanand Ji Maharaj: गीता आज भी अध्यात्म और जीवन दर्शन का सबसे उत्तम सामंजस्‍य माना जाता है. गीता देश दुनिया की अनमोल धरोहर में से एक है. स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज ने गीता को सरल भाषा में लिखा है. इसे यथार्थ गीता नाम दिया गया. स्‍वामी अड़गड़ानंद जी महाराज का आश्रम मीरजापुर में है. तो आइये जानते है स्‍वामी अड़गड़ानंद जी महाराज से जुड़ी रोचक कहानियां. 

सत्‍य की खोज 
स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज 23 वर्ष की आयु में सत्य की खोज में परमहंस जी के पास आ गए थे. बता दें कि परमानंद जी का आश्रम चित्रकूट में अनुसुइया, सतना, मध्य प्रदेश में जंगली जानवरों से भरे घने जंगलों के बीच था. वह सिद्ध ऋषि थे. बताया जाता है कि परमहंस जी को स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के आने की सूचना कई साल पहले ही प्राप्‍त हो गई थी. 

यथार्थ गीता का व्‍याख्‍यान 
स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज ने 'यथार्थ गीता' का साधारण शब्दों में व्याख्यान किया है. स्‍वामी जी ने श्रीमदृभागवत गीता पर आधारित एक ग्रंथ 'यथार्थ गीता' की रचना की है, जो काफी लोकप्रिय है. कोरोना काल के दौरान स्‍वामी अड़गड़ानंद जी महाराज संक्रमित हो गए तो खुद प्रधानमंत्री ने फोन कर उनका हाल जाना था. 

बड़े-बड़े नेता म‍िलने पहुंचते हैं 
स्‍वामी जी से मिलने के लिए यूपी ही नहीं देशभर के बड़े-बड़े राजनेता उनके आश्रम पहुंचते हैं. अखिलेश यादव और अवध ओझा भी अड़गड़ानंद महाराज के शिष्‍य हैं. स्‍वामी जी का आश्रम मिरजापुर के सक्‍तेशगढ़ में है. स्‍वामी जी ने श्रीमदृभागवत गीता पर आधारित एक ग्रंथ 'यथार्थ गीता' की रचना की है, जो काफी लोकप्रिय है. 

आश्रम पहुंचते हैं नेता 
स्‍वामी जी से मिलने के लिए यूपी ही नहीं देशभर के बड़े-बड़े राजनेता उनके आश्रम पहुंचते हैं. स्‍वामी जी का आश्रम मिरजापुर के  सक्‍तेशगढ़ में है. 

डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

यह भी पढ़ें : Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा कब से हो रही शुरू? भोले बाबा के भक्‍त दूर कर लें कंफ्यूजन

यह भी पढ़ें :  यूपी का ऐसा नाला जिसकी लोग करते हैं पूजा, मां कुंडवासिनी धाम से है गहरा नाता

Read More
{}{}