trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02705430
Home >>मीरजापुर

यूपी में फिल्मी शादी! प्रेमिका पहुंची अस्पताल, घायल प्रेमी ने बेड पर ही भर दिया मांग में सिंदूर

Mirzapur News: मिर्जापुर की एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसका नजारा विवाह फिल्म जैसा नजर आया. अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने शादी रचाई. तो प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर गले लगाया.  

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Shailjakant Mishra|Updated: Apr 04, 2025, 01:11 PM IST
Share

राजेश मिश्रा/मिर्जापुर: शाहिद कपूर की फिल्म विवाह तो आप सभी ने देखी ही होगी. जहां अस्पताल में घायल लड़की से लड़का शादी करने पहुंच जाता है. कुछ ऐसा ही मामला मिर्जापुर से आया है. हालांकि यहां लड़की नहीं लड़का घायल है. जहां लड़की अस्पताल पहुंचकर लड़के से शादी कर ली है. अनोखी प्रेम कहानी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

दरअसल लड़के का सड़क दुर्घटना में पैर फैक्चर हो गया था. 8 महीने से अस्पताल में इलाज कर रहा था. लड़का लड़की एक दूसरे से बेहद प्रेम करते थे. लड़की ने अपने घर वालों को बिना बताए अस्पताल पहुंचकर बेड पर घायल पड़े अपने प्रेमी से कहा आपका एक्सीडेंट हो गया है. शादी अब नहीं करूंगी तब कब करूंगी. इसके बाद प्रेमी ने अस्पताल के बेड पर लड़की को अपने पास बैठाकर मांग में सिंदूर भरकर गले लगा लिया.

प्यार में बदली दोस्ती, शादी के लिए हुए तैयार
मीरजापुर के जिगना थाना क्षेत्र गोगांव के रहने वाला प्रेमी शिवराज सिंह और लालगंज थाना क्षेत्र के पुचनीपुरा की रहने वाली प्रेमिका पुष्पांजलि सिंह 7 साल से एक दूसरे को जानते थे. ढाई साल पहले पुष्पांजलि अपने बहन के घर गई थी. वहीं पर शिवराज भी आया हुआ था. दोनों की बातें होने लगी बात इतनी बढ़ गई की दोनों शादी करने और साथ रहने तैयार हो गए. 

लड़के का एक्सीटेंड, अस्पताल में शादी
इस बीच प्रेमी शिवराज सिंह का सड़क दुर्घटना में पैर फैक्चर हो गया 8 महीने से जिला मंडलीय अस्पताल के प्राइवेट रूम में रहकर इलाज कर रहा था. 2 अप्रैल को पुष्पांजलि अपने घर वालों को बिना बताए अस्पताल पहुंचकर शादी कर ली. जानकारी होने पर घर वालों ने पुष्पांजलि को शादी नहीं करने और घर चलने को कहा इसके बाद भी पुष्पांजलि शिवराज सिंह के साथ रहने की जिद पर पड़ी रही परिजन फिर अपने घर चले गए.

साथ रहने की जिद पर अड़ी प्रेमिका
मीरजापुर जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर के प्राइवेट रूम में भर्ती प्रेमी से उसकी प्रेमिका ने पहुंच कर शादी कर ली है. इसकी खबर लगते ही परिजन लड़की को घर ले जाने की कोशिश करने लगे लेकिन लड़की अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही. लड़की पुष्पांजलि सिंह ने बताया कि हम एक दूसरे को 7 साल से जानते हैं. 

साथ रहने ​की खाई कसम
मैं अपने बहन के घर ढाई साल पहले गई थी वही पर इनसे मुलाकात हुई थी और हम दोनो बात करने लगे. बीच में इनका एक्सीडेंट हो गया यह अस्पताल में भर्ती है. यहीं पर शिवराज ने हमारे मांग में सिंदूर डाल कर शादी कर ली है. हमने अपना बयान भी मिर्जापुर कोर्ट में दे दिया है. अब हम शिवराज सिंह के साथ रहेंगे. मैं बीएससी सेकंड ईयर में पढ़ रही हूं. मेरे सास ससुर पढ़ाएंगे तो मैं अच्छे से पढ़ूंगी और फैमिली को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाली हूं.

प्रेमी का क्या कहना?
प्रेमी शिवराज सिंह ने बताया कि हम एक दूसरे से प्यार करते हैं हम दोनों ने साथ में जीने मरने कसम खाई है. ढाई साल पहले मुलाकात हुई वहीं से प्यार हो गया बीच में मेरा एक्सीडेंट हो गया. 8 महीने से भर्ती हूं लड़की आकर बोली आपका एक्सीडेंट हो गया है मैं आपके बिना नहीं रह सकती शादी अभी नहीं करूंगी तो कब करूंगी.अब हम लोग अस्पताल में शादी कर ली है. अस्पताल में शादी करने बाद कोर्ट में बयान दे दिया है. अब पुष्पांजलि सिंह मेरी धर्मपत्नी है मैं किसी भी हाल में नहीं छोड़ सकता.

300 रुपये कमाने वाला दयाराम रातोंरात बना करोड़पति, रकम सुनकर फूले नहीं समा रहा परिवार

 

Read More
{}{}