Mirzapur Hindi News/राजेश मिश्र: मीरजापुर में एक सुनसान रास्ते पर लड़की के साथ बदतमीजी और छेड़खानी का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में तीन युवक एक लड़की के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने स्वतः संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी.
मुख्य आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
ये मामला हलिया थाना क्षेत्र का है. जहां पर वीडियो में दिख रहे एक युवक की पहचान पिंटू पाल पुत्र रामदयाल उर्फ छोटकऊ के रूप में हुई. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह मुरलिया जंगल में छिपा है और भागने की फिराक में है. इस पर एसओजी, सर्विलांस और हलिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. मुठभेड़ के दौरान पिंटू पाल के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
दो आरोपी और गिरफ्तार, एक अब भी फरार
इस मामले में शामिल अन्य दो आरोपियों दीपक भट्ट (पुत्र जितेंद्र कुमार) और विवेक पाल (पुत्र ठंड पाल) को भी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, इस घटना का चौथा आरोपी आजाद अब भी फरार है. पुलिस टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं.
पुलिस का सख्त रुख
हलिया थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है.
और पढे़ं: सोनभद्र में 12 किमी लंबी रोड बनेगी, मिर्जापुर समेत कई जिलों को मिलेगा फायदा
मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के लिए 100 करोड़, मिर्जापुर विंध्यावासिनी मंदिर के लिए सरकार ने खोला खजाना