trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02732007
Home >>मीरजापुर

मिर्जापुर में एंबुलेंस के ऊपर गिट्टी से लदा ट्रक पलटा, ओवर टेक के चक्‍कर में हुआ हादसा, चार की मौत

Mirzapur road accident : म‍िर्जापुर के छातो त्रिमुहानी गांव के पास एक एंबुलेंस गिट्टी से लदे ट्रक को ओवरटेक कर रहा था. इस बीच ट्रक एंबुलेंस के ऊपर ही पलट गया. चार लोगों की मौत हो गई. 

Advertisement
Horrific Road Accident in Mirzapur
Horrific Road Accident in Mirzapur
Zee Media Bureau|Updated: Apr 26, 2025, 07:27 PM IST
Share

राजेश मिश्र/मिर्जापुर: मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र में सोनभद्र से मरीज लेकर वाराणसी जा रही एंबुलेंस के ऊपर गिट्टी लदा ट्रक पलट गया. इस हादसे में दो महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य की हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर किया गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब एंबुलेंस ट्रक को ओवर टेक कर रही थी. 

ऐसे हुआ हादसा 
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छातो त्रिमुहानी के पास हादसा हुआ. सोनभद्र से आ रहा ट्रक एंबुलेंस द्वारा ओवरटेक किया जा रहा था. इसी दौरान गिट्टी लदा हाइवा पलट गया. इससे मौके पर चार की मौत हो गई. दो घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. डॉक्टर के द्वारा चार को मृत घोषित कर दिया गया. 

हादसे में इनकी मौत हो गई 
मृतकों में सूरज बली खरवार पुत्र ज्ञात उम्र 26 वर्ष निवासी कन्हरा थाना ओबरा सोनभद्र, हीरावती देवी पत्नी कौशल खरवार उम्र 25 वर्ष निवासी कन्हरा थाना ओबरा सोनभद्र, मालती देवी पत्नी जगवान उम्र 25 वर्ष निवासी जुगैल कोठी थाना जुगेल सोनभद्र और रामू पुत्र अज्ञात शामिल हैं. दो का प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी गंभीर हालत देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया है. 

महिला की डिलिवरी के लिए जा रही थी एंबुलेंस 
चुनार के उप जिलाधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि महिला को डिलिवरी के लिए निजी एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था. जिसमें मां बेटी की मौत हो गई. पति को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. मौके पर सीओ चुनार मंजरी राव, उप जिलाधिकारी तहसीलदार अहरौरा थाना प्रभारी दल बल के साथ मौजूद हैं. ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.  पुलिस उसकी तलाश कर रही है. 

यह भी पढ़ें : Gorakhpur road accident: गोरखपुर में तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर बैठे 7 लोगों को रौंदा, मां-बेटी की मौत

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, कई किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की आवाज, इलाके में हड़कंप

Read More
{}{}