trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02782888
Home >>मीरजापुर

हमारी शादी कराओ.. थाने पहुंचे दो टीचर जिद पर अड़े, तभी आ धमके परिजन, फिर...

यूपी के मीरजापुर जिले के चील्ह थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां शादी की जिद पर अड़े दो टीचरों के परिजनों के बीच मारपीट हो गई. मामला इस कदर तूल पकड़ा कि थाने में कथित तौर पर गोली तक चल गई.

Advertisement
Mirzapur News
Mirzapur News
Zee Media Bureau|Updated: Jun 02, 2025, 10:18 AM IST
Share

राजेश मिश्रा/मीरजापुर: यूपी के मीरजापुर जिले के चील्ह थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जहां शादी की जिद पर अड़े दो टीचरों के परिजनों के बीच मारपीट हो गई. मामला इस कदर तूल पकड़ा कि थाने में कथित तौर पर गोली तक चल गई. हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है.

क्या है पूरा मामला? 
मामला चील्ह थाना क्षेत्र का है. यहां के गांव की युवती और गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक एक प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षक हैं. दोनों में करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो दिन पहले जब इसकी भनक युवती के परिजनों को लग गई. परिजन बिरादरी अलग होने से इस प्रेम को स्वीकार नहीं कर रहे थे.

थाने पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका
शनिवार को प्रेमी प्रेमिका थाने पर पहुंच गई. प्रेमिका ने अपने परिजनों पर आरोप लगाया कि हम दोनों बालिग हैं, आपस में शादी करना चाहते हैं लेकिन परिजन इंकार कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने दोनों के परिजनों को थाने पर बुलवाया. जहां दोनों की शनिवार देर रात तक पंचायत चलती रही. लोकन कोई हल न निकलने पर पुलिस ने युवती को वन स्टाफ सेंटर मिर्जापुर भेज दिया.

परिजनों के बीच हुआ विवाद
रविवार की सुबह फिर दोनों प्रेमी प्रेमिका के परिजन थाने पहुंचे. प्रेमिका के परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह बाद हम घर से बेटी की शादी करके विदा कर देंगे. लेकिन प्रेमी के परिजनों का कहना था कि हम युवती को आज ही ले जाएंगे. इसी बात को लेकर दोनों में बाद विवाद चल रहा था. 

प्रेमी के तरफ से आए 6 लोगों में एक अपने आप को हाईकोर्ट का वकील बताते हुए रिवाल्वर निकालकर प्रेमिका के भाई को दौड़ा लिया प्रेमिका का भाई थाना परिसर से भाग कर थाने के अंदर पहुंचा जहां दोनों में गुत्थम गुत्था होने लगा. इसी बीच ये भी आरोप है गोली चल गई जिससे प्रेमिका के भाई के हाथ में गोली लग गई, गोली चलते ही थाने के बाहर पब्लिक की भीड़ लग गई.

सूचना पर पहुंचे आला अफसर
घटना की सूचना पर एसपी सिटी ,सीओ सदर, विंध्याचल थाना ,कोतवाली कटरा ,कोतवाली शहर, महिला थाना व एक कंपनी पीएसी थाने पर पहुंच कर मौके पर मौजूद भीड़ को हटाया. व घायल प्रेमिका के भाई को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

थाने में जमकर हुआ हंगामा
थाने में गोली चलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई व प्रेमिका के परिजनों ने थाने के अंदर गोली चलने की बात को लेकर हंगामा करने लगे जिसको पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया. प्रेमिका के भाई ने चील्ह थाना में तहरीर देकर गोली मारने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग किया है.

पुलिस ने बताया कि दोनों में वाद विवाद चल रहा था कि अपने बचाव में लाइसेंसी रिवाल्वर निकला था गोली नहीं चली है धक्का-मुक्की में प्रेमिका के भाई को जमीन पर गिरने से हाथ में चोट लगी है. पुलिस गोली की बात को नजरअंदाज किया.

खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी! भदोही में बनेंगे हाईटेक स्टेडियम, जानिए क्या है इसकी खासियत?

अजब प्रेम की गजब कहानी! शादी के 13 दिन बाद आई प्रेमी की याद, ससुराल से बॉयफ्रेंड संग बाइक से फरार

 

 

 

 

Read More
{}{}