trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02625112
Home >>मीरजापुर

Mirzapur News: महाकुंभ मेले से लौटे यात्रियों का मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर हंगामा, ट्रेन में चढ़ने को लेकर मचा बवाल

Mirzapur News: यूपी के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कामाख्या एक्सप्रेस में चढ़ते समय ट्रेन में मौजूद कुछ यात्रियों एक ने बुजुर्ग श्रद्धालु को धक्का मार दिया. श्रद्धालु के परिवार वालों ने किसी तरह उन्हें ट्रेन के नीचे आने से बचाया और जमकर हंगामा किया.   

Advertisement
Mirzapur News
Mirzapur News
Zee Media Bureau|Updated: Jan 31, 2025, 12:46 PM IST
Share

Mirzapur News: उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से घटना का मामला सामने आया है. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में देश भर से लोगों की भीड़ अधिक संख्या में ट्रेनों के जरिए मेले में पहुंच रही हैं इसी बीच महाकुंभ से लौटे यात्रियों ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया है. 

जानिए पूरा मामला क्या है? 
यूपी के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक घटना सामने आई है जिसमें कुंभ से स्नान करके कुछ यात्री मिर्जापुर से ट्रेन पड़कर कामाख्या जाना चाह रहे थे उसी दौरान कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय कुछ यात्रियों ने बुजुर्ग श्रद्धालु को पैर से सीने पर मारकर उनको गिरा दिया जिसकी वजह से नाराज श्रद्धालुओं ने हंगामा कर दिया. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है 

परिवार ने बचाई बुजुर्ग श्रद्धालु की जान 
कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय बुजुर्ग श्रद्धालु को ट्रेन के कुछ यात्रियों ने इतनी जोर से पैर मारा था कि वो ट्रेन के नीचे जाने वाला था, लेकिन श्रद्धालु के परिवार वालों ने बुजुर्ग को ट्रेन के नीचे जाने से बचा लिया. यात्रियों की इस हरकत से श्रद्धालुओं ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे श्रद्धालुओं को जीआरपी आरपीएफ ने धक्का मार कर सभी को प्लेटफार्म से हटाया.

महाकुंभ जाने वाली ट्रेन पर किया था हमला
कुछ दिनों पहले प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए जारी की गई ट्रेन पर हमले की घटना सामने आई थी. हरपालपुर स्टेशन पर हमला किया गया था. कुंभ जाने के लिए यात्री हरपालपुर स्टेशन पर इंतजार कर रहे थे, लेकिन ट्रेन पहले से ही यात्रियों से भरी हुई थी इसी दौरान अंदर मौजूद यात्रियों ने बाहर के लोगों को ट्रेन में नहीं आने दिया था. गुस्से में यात्रियों ने ट्रेन पर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया.

Read More
{}{}