राजेश मिश्रा/मिर्जापुर: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में मिर्जापुर में तैनात दो एसडीएम ने भी बाजी मारी है. यहां एसडीएम पद पर तैनात सौम्या मिश्रा ने यूपीएससी 2024 परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की है. वहीं, अंडर ट्रेनिंग रहे एसडीएम हेमंत मिश्रा ने 13वीं रैंक हासिल की है. इन दोनों अफसरों ने अपनी सेवाएं देते हुए यह परीक्षा क्रैक की है.
दो एसडीएम का यूपीएससी परीक्षा में चयन
एसडीएम सौम्या मिश्र ने बताया कि चौथे प्रयास में उनको यह सफलता मिली है. सिविल परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतियोगी परीक्षार्थियों को टिप्स देते हुए कहा कि असफलता से निराश नहीं होना चाहिए, गलतियों को पहचानिए और फिर से सुधार करते हुए तैयारी में जुट जाएं, सफलता अवश्य मिलेगी.
चौथे प्रयास में मिली सफलता
यूपीएससी परीक्षा में 18वीं रैंक प्राप्त करने वालीं मड़िहान में एसडीएम पद पर तैनात सौम्या मिश्रा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने प्रोफेसर, सीनियर्स, माता पिता और मीरजापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को दिया है. उन्होंने बताया कि इंटरव्यू की तैयारी के लिए जिलाधिकारी ने उनको छुट्टी देकर विशेष तैयारी करने का मौका दिया जिसमें उनका यह सफलता मिली है.
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को दिए टिप्स
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को टिप्स देते हुए कहा कि असफलता से निराश नहीं होना चाहिए गलतियों को पहचानते हुए, उनको दूर करें और फिर से जुट जाएं, सफलता अवश्य मिलेगी. बताया कि चौथे अटेम्प्ट में उनका यह सफलता मिली है. पीसीएस बनने के बाद भी लगातार वह प्रयास करती रही और IAS बन गईं. दिल्ली में पढ़ाई करने वाली सौम्या के पिता सरकारी विद्यालय में लेक्चरर हैं और माता गृहणी हैं.
कौन हैं सौम्या मिश्रा?
सौम्या मिश्रा 2021 बैच की एसडीएम हैं. वह मूल रूप से उन्नाव के पुरवा विधानसभा के असोहा ब्लॉक, अजयपुर गांव की रहने वाली हैं. सौम्या मिश्रा ने यूपीपीसीएस परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी. सौम्या के पिता राघवेंद्र मिश्रा गवर्मेंट ब्वॉज सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिल्ली में लेक्चरर हैं. सौम्या के एक भाई और एक बहन है. माता रेणु मिश्रा हाउस वाइफ हैं. पिता की नौकरी दिल्ली में होने के कारण पूरा परिवार दिल्ली में रहता है.