trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02819604
Home >>मीरजापुर

पापा से कहना, मुझे बचा लें... बहन को कॉल कर बोली लापता बेटी, 10 दिन बाद आवाज सुन सहम उठा परिवार

Sonbhadra News: सोनभद्र में घर से लापता हुई बेटी ने बहन के मोबाइल पर फोन कर खुद को बचाने की अपील की है. घर वालों का आरोप है क‍ि विशेष समुदाय के लोगों ने बेटी को अगवा कर लिया है. पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
Zee Media Bureau|Updated: Jun 28, 2025, 08:02 PM IST
Share

Sonbhadra News: सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और उसे चार दिन तक बंधक बनाए रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घर वालों का आरोप है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी को दूसरे धर्म के युवक ने अगवा कर लिया और उसे किसी अज्ञात स्थान पर कैद कर रखा है. चार दिनों तक बेटी की कोई खबर नहीं थी. परिवारवालों की उम्मीदें टूटने लगी थीं, लेकिन अचानक एक फोन कॉल ने सबको हिला कर रख दिया. 

यह है पूरा मामला 
परिवार वालों ने बताया कि 18 जून की दोपहर उनकी नाबालिग बेटी घर से पास के केकराही बाजार सामान लेने गई थी. जब देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी तो परिवार ने उसे ढूंढना शुरू किया, लेकिन कोई पता नहीं चला. अगले चार दिन लगातार रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की गई, मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा. इसी दौरान 22 जून को परिवार की भतीजी के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया. 

'पापा मुझे बचा लीजिए' 
दूसरी तरफ उनकी लापता बेटी थी. जो घबराई हुई, वह रो-रोकर कह रही थी क‍ि पापा से कहना, मुझे बचा लें, किसी ने मुझे बंद कर रखा है. मैं किसी तरह छत पर आई हूं. तहरीर में घर वालों ने बताया गया कि उसे किसी मुस्लिम युवक ने कैद कर रखा है. यहां से थाना और ओवरब्रिज दिख रहा है, अगर उन लोगों ने देख लिया तो बहुत मारेंगे. इसके बाद लड़की ने डर के मारे फोन काट दिया. बेटी की इस पुकार ने परिवार के होश उड़ा दिए. 

परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप 
घर वाले फौरन थाने पहुंचे. उनका आरोप है कि पुलिस ने शुरुआत में उनकी शिकायत पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई. रिपोर्ट दर्ज करने में देरी होती रही और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. अब जाकर मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी का कहना है कि 25 जून को रमेश पुत्र श्री प्रसाद ने कोतवाली रॉबर्ट्सगंज में सूचना दिया कि उनकी पुत्री कही चली गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. 

यह भी पढ़ें : सोनभद्र में किलर रोड बनी काल! तेज रफ्तार बल्कर ने ली मजदूर की जान, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

यह भी पढ़ें :  संभलकर...यूपी के इस गांव का नाम सुनने से पहले ही रोककर रखिएगा हंसी, कहीं पेट में दर्द न कर दें मुंहकुचवां

Read More
{}{}