Sonbhadra Hindi News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रेलर और कार की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एएसपी कालू सिंह ने हादसे में मौत की पुष्टि की है.
कैसे हुआ हादसा?
छत्तीसगढ़ से रॉबर्ट्सगंज की ओर जा रही हाथीनाला थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रानीताली के पास एक सवारियों से भरी कार की टक्कर तेज रफ्तार ट्रेलर से हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक घर में जा घुसी. हादसे में सभी कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
अस्पताल में अफरा-तफरी
हादसे के बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन ने वॉकथ्रू एंबुलेंस की तैनाती की है. डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों के इलाज में जुटी हुई है.
उन्नाव में भयानक सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत, झांसी में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन को कुचला