Sonbhadra News: सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के काली मुहाल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति ने महज 300 रुपये न मिलने पर अपनी पत्नी को पहले जमकर पीटा और फिर गुस्से में आकर उसका आधा कान काट ली. मारपीट और खून से लथपथ महिला ने किसी तरह जान बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. यहां उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है.
शराब के लिए मांगा 300 रुपये
कोली मुहाल की रहने वाली रूबी देवी ने बताया कि उसकी शादी साल 2009 में चंदन कुमार से हुई थी. चंदन मोटर बाइंडिंग का काम करता है. शादी के कुछ समय बाद ही वह शराबी बन गया और मारपीट करने लगा. रूबी ने बताया कि हमारे पांच बच्चे हैं. उनकी परवरिश छोड़ वह रोज शराब पीता है. रूबी का आरोप है कि बीती रात पति चंदन ने शराब पीने के लिए 300 रुपये मांगे. मना करने पर मारपीट शुरू कर दी. विरोध किया तो कान काट ली.
पुलिस मौके पर पहुंची
रूबी की चीख-पुकार सुनकर घर से कुछ दूरी पर मौजूद पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों को समझाया और वापस लौट गई, लेकिन जैसे ही पुलिस गई, पति ने फिर से हमला कर दिया. आरोप है कि नशेड़ी पति ने कान काट ली. खून से लथपथ रूबी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. रूबी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने हिरासत में लिया
सीओ पिपरी अमित कुमार ने बताया कि दुद्धी कस्बा वार्ड नंबर 1 की रहने वाली रूबी देवी का पति से विवाद हो गया था. पति ने पत्नी के कान काट लिया. मामले में पुलिस ने BNS के तहत संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए आरोपी पति को हिरासत में लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : मातम में बदली खुशियां... शादी समारोह में शामिल होने आए 5 युवक नदी में डूबे, झारखंड से आए थे सोनभद्र
यह भी पढ़ें : दोबारा तुझसे शादी नहीं होगी! फेरे से पहले ससुर ने कहीं ये बात, बैंड-बाजे के साथ पहुंचे बराती रह गए दंग