trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02752213
Home >>मीरजापुर

Ajab Gajab: दो बच्‍चों की मां को कुंआरी लड़की से हुआ प्‍यार, शादी के लिए थाने में किया जमकर बवाल

Mirzapur News: मीरजापुर में अपने बहन के घर रह रही एक युवती को पड़ोस में रह रही लड़की से प्‍यार हो गया. दोनों एक-दूसरे से शादी करने की जिद पर अड़ी हैं. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: May 10, 2025, 06:33 PM IST
Share

राजेश मिश्र/मीरजापुर: यूपी में सास-दामाद और समधी-समधन की लव स्‍टोरी के बाद अब मीरजापुर में दो युवतियों में प्रेम का मामला सामने आया है. मीरजापुर के कुंदरुफ गांव में दो युवतियों ने शुक्रवार शाम को थाने में जमकर हंगामा किया. दोनों समलैंगिक विवाह पर अड़ी रहीं. घंटों हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों के घर वालों को भी थाने में बुला लिया. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, मड़‍िहान थाना क्षेत्र के कुंदरुफ गांव की रहने वाली एक युवती राधिका की बहन का ससुराल सोनभद्र में है. युवती अपनी बहन के घर आती-जाती रहती थी. इस दौरान बहन के पड़ोस में रह रही महिला अनीता से संपर्क में आ गई. दोनों अक्‍सर मिलने भी लगीं. इसके बाद दोनों में प्‍यार हो गया. दोनों एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ गईं. बुधवार को दोनों घर से अचानक लापता हो गईं. पुलिस ने दो दिन बाद दोनों को बरामद कर लिया. 

थाने में घंटों होता रहा हंगामा 
शुक्रवार को दोनों युवती थाने पहुंच गई. दोनों समलैंगिक विवाह करने की जिद करने लगी. इस दौरान थाने में जमकर हंगामा किया. घंटों तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. शादी की जिद पर अड़ गई युवती किसी की बात सुनने के लिए राजी नहीं हैं. इस संबंध में मड़िहान थानाध्यक्ष बली मौर्या ने बताया शनिवार को फिर से युवती को कागजात के साथ बुलवाया गया है. दोनों के घर वालों को भी बुलाया गया है. 

भाई ने लगाए ये आरोप 
राधिका के भाई सुरेंद्र ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि अनीता उसकी बहन को बहला-फुसलाकर गुमराह कर रही है. आरोप है कि उसका जीवन बर्बाद करने की कोशिश कर रही है. वहीं, राधिका अनीता के साथ जीने-मरने की जिद पर अड़ी हुई है. थाना प्रभारी बली मौर्य ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की कानूनी दृष्टिकोण से जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में एंबुलेंस के ऊपर गिट्टी से लदा ट्रक पलटा, ओवर टेक के चक्‍कर में हुआ हादसा, चार की मौत

यह भी पढ़ें : Mirzapur Bhainsa Gaon: भैंसा गांव में आपका स्वागत है...घूम गया न आपका दिमाग, पढ़िए कैसे पड़ा इस जगह का नाम

Read More
{}{}