Mirzapur Hindi News/राजेश मिश्र: उत्तर प्रदेश के मीरजापुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर आकाशीय बिजली गिरने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग झुलसे गए है. इस घटना के बाद इलाके में शोक का महौल बन चुका है.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदना मझिगवां उचका मोहल्ले की बताई जा रही है. जहां पर आकाशीय बिजली गिरने से दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को तत्काल हलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
कब हुआ ये हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये घटना वक्त उस वक्त हुई, जब सभी लोग अपने घर के बाहर नीम के पेड़ के नीचे बैठे हुए थे. इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर सात लोग झुलस गए. झुलसे लोगों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने साधना (10 वर्ष) और खुशबू (11 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया.
झुलसे अन्य लोगों में सोनम (14 वर्ष), रानिया (10 वर्ष), अमन (5 वर्ष), फूल कुमारी (27 वर्ष) और लालू (40 वर्ष) शामिल हैं. डॉक्टरों के अनुसार, इनमें से तीन की हालत गंभीर है, जबकि दो की स्थिति स्थिर बनी हुई है. सभी घायलों को उचित इलाज दिया जा रहा है. हलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर कामेश्वर तिवारी ने बताया कि समय पर इलाज शुरू कर दिया गया है और सभी झुलसे लोग अब खतरे से बाहर हैं.
शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
घटना की सूचना मिलते ही लालगंज एसडीएम संजीव कुमार यादव अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी. दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
और पढे़ं:
देवरिया के खान सर की दुल्हनिया कौन हैं? जानें गुपचुप शादी की वो बातें जो अब तक सामने नहीं आई