Mirzapur to Varanasi: मिर्जापुर से वाराणसी आने-जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. वाराणसी-मिर्जापुर मार्ग पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलने वाला है. भटौली-कछवा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए मंजूरी मिल गई है. इसके बाद मार्ग पर आवाजाही सुगम हो जाएगी.
वाराणसी मिर्जापुर मार्ग पर लगने वाला जाम खत्म होगा
भटौली-कछवां मार्ग पर आए दिन जाम लगता है. घंटों वाहन जाम में फंसे रहते हैं. अब लोक निर्माण विभाग (PWD) ने भटौली-कछवां मार्ग के चौड़ीकरण को मंजूरी दे दी है. शासन से प्रस्ताव पास होने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इस मार्ग के चौड़ीकरण के बाद मिर्जापुर से वाराणसी जाने के लिए 45 मिनट का समय कम हो जाएगा.
वाराणसी जाने के लिए तीन मुख्य रास्ते
बता दें कि अभी मिर्जापुर से वाराणसी जाने के लिए तीन मुख्य मार्ग हैं. इसमें मिर्जापुर-औराई, मिर्जापुर-चुनार और मिर्जापुर-भटौली वाया कछवां मार्ग शामिल हैं. भटौली-कछवां मार्ग सबसे छोटा है. यही वजह है कि लोग इस मार्ग से जाना पसंद करते हैं. हालांकि, सिंगल लेन होने के चलते इस मार्ग पर जाम बड़ी समस्या रही है. लंबे समय से इसके चौड़ीकरण की मांग हो रही थी.
डेढ़ घंटे में मिर्जापुर से वाराणसी
इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. इसके बाद 16 करोड़ 10 लाख रुपये से इस मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा. सड़क चौड़ी होने के बाद यात्रा का समय 30 से 45 मिनट तक कम लगेगा. इससे मिर्जापुर से वाराणसी तक की दूरी लगभग डेढ़ घंटे में पूरी लोग कर सकेंगे. इसके अलावा करीब 20 किलोमीटर की दूरी भी कम हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : Mirzapur News : मां विंध्यवासिनी का जबरा भक्त, साष्टांग प्रणाम करते 12 दिन में 40 किमी की दूरी तय कर पहुंचेगा मां के दरबार
यह भी पढ़ें : UP Budget 2025: मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के लिए 100 करोड़, मिर्जापुर विंध्यावासिनी मंदिर के लिए सरकार ने खोला खजाना