UP Weather Update: यूपी में अब दोबारा मौसम बदल गया है. यहां मॉनसून की एंट्री के साथ ही भारी बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है. प्रदेश में 19 से 21 जून के दौरान बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश और बौछारें पड़ने की उम्मीद है. इस दौरान दोनों हिस्सों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने की संभावना है.
इन जिलों में होगी बारिश
आज जिन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, उनमें कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाके हैं.
इन जिलों में चलेंगी झोंकेदार हवाएं
इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में तेज झोकेदार हवाएं चलने की संभावना है.
मौसम में बदलाव के संकेत
मौसम विभाग ने बदलावों के संकेत दिए हैं. 20 से 22 जून तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की माने तो मंगलवार से गुरुवार तक बादल छाए रहेंगे और रात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. 20 जून को भी बारिश होने के आसार है. जबकि, 21 और 22 जून को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग ने किसानों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों को बेवजह बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी है. बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए खुले स्थानों में मोबाइल फोन या धातु की चीजों का इस्तेमाल न करें. वहीं हवा की गुणवत्ता भी सुधरी है.
जानिए तापमान का हाल
अब अगर तापमान की बात करें तो अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस गिरावट आने की संभावना है. इसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. जबकि, 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस का गिरावट आएगा. मौसम विभाग की माने तो आने वाले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पूर्वी यूपी के कुछ हिस्से में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है.