Moradabad News: मुरादाबाद में दबंगों ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला. बताया जा रहा है कि युवक की मां अस्पताल में भर्ती है. उनके इलाज के लिए वह पैसा लेने के लिए चाचा के पास आया था. फिर उस मां के आखिरी सहारे को दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना शुक्रवार देर रात की है.
क्या है ये पूरा मामला?
आपसी रंजिश में उसके पड़ोसियों ने घर में युवक की हत्या की गई है. यह घटना मुरादाबाद के थाना कटघर इलाके के होलिका मैदान क्षेत्र की है. कहा जा रहा है कि मृतक देवू की अपने पड़ोसियों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. मृतक के चाचा का आरोप है कि उसके पड़ोसी उसके मकान को बेचने को लेकर रंजिश रखते थे.
मृतक के चाचा का आरोप
मृतक के चाचा की मानें तो मृतक की मां का हरिद्वार में इलाज चल रहा है. जिसके चलते यह वहीं रहता था. अपनी मां के इलाज के लिए पैसे लेने मेरे पास आया था. आज किसी बात पर पड़ोसियों से विवाद हुआ और उन्होंने मेरे भतीजे की हत्या कर दी. एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. फिर आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: UP Encounter: मथुरा से नोएडा तक कई जिलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दबोचे गए कई शातिर बदमाश