Amroha News, विनीत अग्रवाल: अमरोहा से भयावह सड़क हादसे की खबर आई है. यहां नगर कोतवाली क्षेत्र में दर्दनाक हादसे ने एक युवक की जान ले ली. बताया जा रहा है कि हिंदू इंटर कॉलेज के पास एक ट्रक गूगल मैप की गलत दिशा-निर्देश के चलते रास्ता भटक गया. इसके बाद ट्रक ड्राइवर हड़बड़ा गया.
सड़क हादसे में युवक की मौत
फिर ट्रक ड्राइवर की हड़बड़ाहट और हॉपलेस ड्राइविंग के चलते उसने युवक को कुचलता हुआ निकल गया. यह हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान जिशान के रूप में हुई है. जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और इस मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर काफी भ्रमित नजर आ रहा था. जिस सड़क से ट्रक गुजर रहा था. वह भारी वाहनों के लायक नहीं थी.
यह भी पढ़ें: UP Encounter: मथुरा से नोएडा तक कई जिलों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दबोचे गए कई शातिर बदमाश