trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02776337
Home >>मुरादाबाद

Bijnor News: सपनों के घर के लिए लोगों ने लगा दी जिंदगी भर की कमाई, प्लाट बुकिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी कर गया शावेज

Bijnor News: कॉलोनी में प्लाट बुकिंग के नाम पर लोगों से ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ितों ने तहसीलदार से शिकायत की है कि कॉलोनी मालिकों ने लगभग 50 लोगों से 6-7 करोड़ रुपये हड़प लिए हैं.  

Advertisement
Bijnor News
Bijnor News
Updated: May 28, 2025, 11:15 AM IST
Share

 

राजवीर चौधरी/बिजनौर: यूपी के बिजनौर मे प्लाट का झांसा देकर की 5 से 8 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. कॉलोनाइजर शावेज ने कई लोगों को प्लाट देने की एवज में करोडों की ठगी की है.  ठगी के शिकार लोगों ने तसीलदार कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया.  पीड़ितों ने रुपये वापस दिलाने और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर ज्ञापन दिया.  ठगी का ये मामला नजीबाबाद तहसील का है.

करोड़ों की ठगी
नजीबाबाद तहसील मे प्रदर्शन कर ज्ञापन देने आये कई पीड़ित लोगों ने बताया कि महादेवपुरम मोटा महादेव मंदिर जटपुरा रोड पर प्लॉट व दुकान देने के नाम पर कालोनी नाइजर  शावेज़ ने हमारे साथ करोड़ों की ठगी की है. आरोपी ठगी कर फरार हो गया है. कालोनी नाइजर शावेज और उसके साथी अभिषेक गुप्ता ने साजिश कर हम लोगों के साथ 5 से 8 करोड़ की ठगी की है.  पीड़ित सभी लोगों के पास उपरोक्त कॉलोनाइजर द्वारा दिया गया कॉलोनी का बुकिंग कार्ड, एग्रीमेंट तथा कुछ लोगों के पास आरोपियों द्वारा दिए गए रिटर्न चेक भी मौजूद हैं. 

रकम देने के बाद भी नहीं हुआ बैनामा
पीड़ित लोगों ने उपरोक्त मुलजिमान को लाखों रुपए बैंक के द्वारा और लाखों रुपए नकद दे रखे हैं. अधिकतर लोगों के अपने प्लॉट व दुकान की पूरी रकम देने के बाद भी बैनामा नहीं किया गया. इस ठगी का मास्टरमाइंड पार्टनर शावेज फरार हो गया है. अन्य आरोपी भी भागने की फिराक में हैं.

पुलिस की पकड़ से दूर आरोपी
ज्ञापन में मांग करते हुए कहा गया है कि फरार मुख्य आरोपी शावेज़ सोशल मीडिया पर एक्टिव है तथा अपने नंबर से लोगों से बात भी कर रहा है. मगर  पुलिस ने अभी तक पूछताछ के लिए भी हिरासत में नहीं लिया है. वो विदेश
 भागने के फिराक में है और पुलिस आरोपी को विदेश भागने की खुली छूट दे रही है.

Read More
{}{}