trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02804003
Home >>मुरादाबाद

Amroha News: विदेश से खींच लाता है अमरोहा का ये आम, मिठास के दीवाने हुए लोग, मालामाल होंगे हजारों किसान

Amroha News: इन दिनों आम का सीजन चल रहा है. बाजार में भी आम भरपूर मात्रा में पहुंचने लगा है. विदेश में भी आम का निर्यात भी शुरू हो गया है. जानिए लेटेस्ट अपडेट...

Advertisement
Amroha News
Amroha News
Pooja Singh|Updated: Jun 17, 2025, 09:32 AM IST
Share

Amroha News: अमरोहा के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जिले का फेमस दशहरी आम अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस्तक देने लगे हैं. रविवार को मैंगो पैक हाउस से 1200 किलो आम लंदन के लिए रवाना किए गए. इन आमों को विशेष रूप से चयनित, पैक और क्वालिटी टेस्ट के बाद यूके एक्सपोर्ट के लिए तैयार किया गया. 

ये है अमरोहा की पहचान
जिला अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने मैंगो पैक हाउस पहुंचकर इन आमों से भरे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने पैकिंग प्रक्रिया और गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली का निरीक्षण भी किया. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमों की क्वालिटी में कोई समझौता न हो, ताकि अमरोहा की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत हो. 

मिठास और स्वाद के लिए फेमस
डीएम निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि अमरोहा के आम अपनी मिठास और स्वाद के लिए देशभर में मशहूर हैं, अब यह स्वाद विदेशी जमीन पर भी पहुंच रहा है. इससे न सिर्फ जिले की ब्रांडिंग होगी, बल्कि आम उत्पादकों की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी. यह कदम जिले के किसानों को वैश्विक बाजार से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

इस मौके पर Horticulture विभाग के अधिकारी, आम उत्पादक किसान और निर्यात एजेंसी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान किसानों ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में अन्य देशों में भी अमरोहा के आमों की मांग बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें: 116 साल बाद दुधवा नेशनल पार्क में दिखा ये दुर्लभ फूल, प्रकृति के अनमोल तोहफे ने सबको चौंकाया

Read More
{}{}