Amroha Hindi News/विनीत अग्रवाल: रिश्तों को कलंकित कर देने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला अमरोहा जनपद के रहरा थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक सगी बुआ ने अपनी ही 12 वर्षीय भतीजी को अच्छी परवरिश देने का झांसा देकर अपने साथ ले जाकर 9 लाख रुपये में बुलंदशहर के एक 40 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को बेच दिया. पीड़ित पिता के शिकायत करने पर पुलिस ने हरकत में आकर छोटी बेटी को तो बरामद कर लिया है, लेकिन बड़ी बेटी की तलाश अभी जारी है.
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार, जनपद बदायूं के थाना उगैती क्षेत्र के एक गांव निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान हसनपुर पहुंचा और पुलिस से मदद की गुहार लगाई. उसने बताया कि दीपावली के मौके पर उसकी सगी बहन रहरा थाना क्षेत्र के गांव से उसके घर आई थी. उसने कहा कि वह उसकी दोनों बेटियों 12 साल और 10 साल की को बेहतर परवरिश देने के लिए अपने साथ ले जाना चाहती है. भरोसे में आकर बुजुर्ग ने बेटियों को उसकी बहन के साथ भेज दिया.
नौ लाख रुपये में बेचा
कुछ समय बाद उसे जानकारी मिली कि उसकी बड़ी बेटी को 2 अप्रैल को बुलंदशहर के एक अधेड़ व्यक्ति को 9 लाख रुपये में बेच दिया गया है. वहीं, छोटी बेटी को बुआ के घर में कैद कर रखा गया था. पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब वह होली के मौके पर बेटियों को वापस लेने गया, तो उसकी बहन, बहनोई और भांजे ने उसे बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी. भांजे ने तमंचा उसकी कनपटी पर रखकर कहा कि अब लड़कियां उन्हीं की हैं.
पुलिस का बयान
इस पूरे घटनाक्रम के खुलासे के बाद पुलिस हरकत में आई और रहरा थाना प्रभारी निरीक्षक अलका चौधरी को मामले की जांच सौंपी गई. पुलिस ने बुआ के घर से 10 वर्षीय छोटी बेटी को सुरक्षित बरामद कर लिया है. वहीं, बड़ी बेटी को बरामद करने के लिए दबिश दी जा रही है.
क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है. दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस टीम लगातार दबिश देकर बड़ी बेटी की तलाश कर रही है.
और पढे़ं: ड्रम में दफनाने की थी साजिश... पति ने पहले ही उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खौफनाक साजिश का खुलासा
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पिटाई, आहत होकर मजदूर ने मौत को लगाया गले, पंजाब से आया था अमरोहा