अमरोहा/विनीत अग्रवाल: अमरोहा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां जनपद के थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव ढक्का में आदमखोर कुत्तों का खौफनाक तांडव जारी है. बीते 24 घंटे के भीतर गांव के चार मासूम बच्चे इन खून के प्यासे कुत्तों का शिकार बन चुके हैं. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे तभी अचानक आदमखोर कुत्तों का झुंड उन पर टूट पड़ा.
देखकर कांप उठा कलेजा
गांव में चीख-पुकार मच गई. लोगों ने किसी तरह बच्चों को बचाया लेकिन तब तक कुत्ते बच्चों को नोंच चुके थे. मासूमों के शरीर पर गहरे घाव और काटने के निशान देख हर किसी का कलेजा कांप उठा. ढक्का गांव में अब हर गली-सड़क पर डर पसरा है. बच्चों को घरों से बाहर निकालने से परिजन डर रहे हैं. इस हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल है और सीएचसी हसनपुर में रोजाना 80 से ज्यादा लोग एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं.
ग्रामीणों ने की जल्द कुत्तों को पकड़ने की मांग
जिनमें छोटे बच्चे और युवक शामिल हैं. किसी के हाथ पर जख्म है तो किसी के चेहरे पर दांतों के गहरे निशान हैं. गांव के लोगों का गुस्सा प्रशासन पर फूट रहा है. ग्रामीणों ने मांग की है कि आदमखोर कुत्तों को तुरंत पकड़ा जाए. उनका कहना है कि अगर प्रशासन जल्द कदम नहीं उठाता तो हालात और भयावह हो सकते हैं.
क्या बोले सीएचसी प्रभारी?
सीएचसी प्रभारी हसनपुर ध्रुवेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे पास कुत्तों के काटने के रोजाना करीब 80 मामले आ रहे हैं. हमारे पास वैक्सीन की पूरी उपलब्धता है. सभी का इलाज किया जा रहा है. कुत्तों के आतंक को लेकर हमने कई बार पत्राचार के जरिए नगर पालिक को जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें - पत्नी के अवैध संबंध,हत्या की धमकी..3 बच्चों के बाप ने मर्जी नहीं मजबूरन की आत्महत्या