Amroha Hindi News/विनीत अग्रवाल: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पत्नी और उसके प्रेमी की मारपीट से आहत एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रेम प्रसंग बना विवाद की वजह
दरअसल ये मामला अमरोहा के कोतवाली क्षेत्र के गांव बाईखेड़ा का है. जहां मृतक की पहचान 30 वर्षीय शीशपाल पुत्र करन सिंह के रूप में हुई है, जो पंजाब में अपने बड़े भाई सतीश के साथ मजदूरी करता था. कुछ दिन पहले ही वह गांव लौटा था. रविवार तड़के उसका शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई.
भाई ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक के भाई हरकेश ने आरोप लगाया कि शीशपाल की पत्नी संतोष का गांव के प्रधान के पुत्र राजेंद्र से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिवार द्वारा कई बार समझाने के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी. रविवार सुबह करीब 9 बजे संतोष, उसके प्रेमी राजेंद्र और बुद्धन पुत्र गंगासहाय ने शीशपाल से मारपीट की थी, जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया और आत्महत्या करने को मजबूर हो गया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शीशपाल की पत्नी संतोष, उसके प्रेमी राजेंद्र और बुद्धन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर
हेल्पलाइन: जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.