trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02720934
Home >>मुरादाबाद

अमरोहा का ये आम यूपी से पांच हजार किमी दूर तहलका मचाएगा, मालामाल होंगे हजारों किसान

Amroha News: लाखों मिट्रिक टन आम का उत्पादन करने वाला अमरोहा अब अपने आम जापान में बेचेगा, जिससे अमरोहा के किसानों को ज्यादा फायदा होगा.

Advertisement
अमरोहा का ये आम यूपी से पांच हजार किमी दूर तहलका मचाएगा, मालामाल होंगे हजारों किसान
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Apr 17, 2025, 08:20 PM IST
Share

Amroha News: अमरोहा के रसीले आम अब जापान की मंडियों में अपनी पहचान बनाएंगे. जापानी सरकार और भारत के एपीडा (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) के सहयोग से आई एक जापानी टीम ने अमरोहा के इंटीग्रेटेड मैंगो पैक हाउस का निरीक्षण किया.  दो दिनों तक चले इस दौरे में टीम ने पैकिंग और प्रोसेसिंग तकनीकों की जांच की, जिसमें आम की गुणवत्ता और मशीनों की कार्यक्षमता को परखा गया.  

टीम ने पहले वेपर हीट ट्रीटमेंट (वीएचटी) मशीन के सेंसर की कैलिब्रेशन जांची और फिर मशीन के जरिए आम की प्रोसेसिंग का ट्रायल किया. दोनों परीक्षण सफल रहे और आम की गुणवत्ता को टीम ने मंजूरी दे दी.  मंडी सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि जल्द ही ट्रायल का प्रमाणपत्र मिलने के बाद अमरोहा से जापान को आम का निर्यात शुरू हो जाएगा.  

अमरोहा में बड़े पैमाने पर होती है आम की खेती
गौरतलब है कि अमरोहा में करीब 12,000 हेक्टेयर भूमि पर आम की खेती होती है, जिससे हर साल लाखों मीट्रिक टन आम का उत्पादन होता है. प्रदेश सरकार ने जिले की इस क्षमता को ध्यान में रखते हुए इंटीग्रेटेड मैंगो पैक हाउस का निर्माण कराया था.  

जापानी टीम में एमएएफएफ ऑर्गेनाइजेशन की कैमिकल और फिजिकल कंट्रोल लैब से यशुहीरो इशीगे, एपीडा दिल्ली के सहायक प्रबंधक संदीप सिंह, वाराणसी के शुभम राय और अनुवादक एस झा शामिल थे. टीम ने वीएचटी मशीन का सफल ट्रायल मंगलवार को पूरा किया.

बता दें कि इससे पहले अमरोहा से खाड़ी देशों में आम का निर्यात हो चुका है. अब जापान जैसे विकसित देश में पहुंचने से किसानों और व्यापारियों को बड़ा आर्थिक लाभ होगा. यह कदम भारतीय आम की वैश्विक पहचान को और मजबूत करेगा.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  नोएडा में बनेंगे आईफोन ! ताइवान की बड़ी कंपनी 300 एकड़ में लगाएगी प्लांट, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

ये भी पढ़ें: भगवान राम के समय की समदा झील का होगा जीर्णोद्धार, 10 करोड़ से ज्यादा खर्च कर रही योगी सरकार, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

 

 

Read More
{}{}