Amroha News/विनीत अग्रवाल: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया. जहां पर एक पिता ने ही अपने बेटे की सुपारी देकर बेरहमी से हत्या करवा दी. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में मृतक के पिता समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
कहां का है ये मामला?
दरअसल, यह वारदात रजबपुर थाना क्षेत्र के मढैय्या गांव की है. 23 जून को गांव के पास एक खेत में अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. जब शव की पहचान हुई तो पता चला कि वह युवक दीपक था, जो गालिबयाड़ा का रहने वाला था. शुरुआत में उसके पिता सतेन्द्र ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन जब पुलिस ने सच्चाई की परतें खोलीं, तो सब दंग रह गए.
क्यों रची बेटे के मौत क साजिस?
दरअसल, दीपक शराब का आदी था और एक महिला से प्रेम संबंधों के चलते वह पिता से आए दिन झगड़ता रहता था. वह महिला को दोबारा घर लाने की ज़िद पर अड़ा था और पिता से संपत्ति में हिस्सा मांग रहा था. इन्हीं कारणों से नाराज होकर सतेन्द्र ने अपने बेटे को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.
2 लाख 70 हजार रुपये की सुपारी
सतेन्द्र ने अपने पुराने दोस्त उमर की मदद ली. उमर ने रहीस और जरीफ नाम के दो शूटरों से संपर्क किया और बेटे की हत्या के लिए 2 लाख 70 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. 22 जून की शाम दीपक को बहाने से उमर के घर बुलाया गया, जहां उसे शराब पिलाई गई. रात करीब साढ़े दस बजे रहीस और जरीफ उसे बाइक पर नहर के किनारे ले गए. पहले फावड़े से उस पर हमला किया और फिर गोली मार दी. पहचान मिटाने के लिए उसके कपड़े भी उतार दिए गए और शव को ईख के खेत में फेंक दिया गया.
हत्या के बाद आरोपियों ने तमंचा, फावड़ा और मोबाइल अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया और फरार हो गए. अगले दिन सतेन्द्र ने उमर को एक लाख रुपये सुपारी के बचे हुए पैसे भी दे दिए. इस वीभत्स हत्या की जांच में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद और क्षेत्राधिकारी नगर शक्ति सिंह के नेतृत्व में रजबपुर थाना पुलिस व एसओजी टीम ने तत्परता दिखाई. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल तमंचा, फावड़ा, मृतक की मोटरसाइकिल और सुपारी के एक लाख सत्तर हजार रुपये बरामद किए गए हैं.