विनीत अग्रवाल/अमरोहा: यूपी के अमरोहा जिले के थाना सैदनगली क्षेत्र के देहरा मिलक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. ब्लैकमेलिंग से परेशान एक छात्रा ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक रुचि के हाथ पर लिखा मिला सुसाइड नोट पूरे मामले की भयावहता बयां कर रहा है. छात्रा ने सुसाइड नोट में अरुण और सुशील नामक युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दोनों पर छात्रा का एक साल पुराना वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने और लगातार ब्लैकमेल करने का आरोप है. छात्रा ने लिखा है कि अरुण उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था, मृतक छात्रा रुचि के मुताबिक उसके ही गांव का अरुण उसकी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार है.
सहपाठी के साथ बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी
मृतक छात्रा की रिश्तेदार महिला ने बताया कि अरुण ने एक साल पहले छात्रा का उसके सहपाठी के साथ वीडियो बनाया था. जिसको वायरल करने की धमकी देकर वह उसे ब्लैकमेल करता रहता था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, तभी से छात्रा को धमकियां मिलनी शुरू हुईं और मानसिक शोषण लगातार बढ़ता चला गया.
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
मृतक छात्रा के हाथ पर एक सुसाइड नोट लिखा मिला, जिसमें लिखा, "सब अरुण की गलती है और किसी की नहीं. मेरी मौत का जिम्मेदार सिर्फ अरुण है. मैंने सुसाइड नोट नहीं लिखा है. लोग ये फाड़ देते हैं."
पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने छात्रा के हाथ पर लिखा सुसाइड नोट का फोटो खींचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है.
यह भी पढ़ें - Mathura News: एनकाउंटर में ढेर हुआ बदमाश, लूटी गई 1 करोड़ की चांदी बरामद, साथी के पैर में लगी गोली