विनीत अग्रवाल/अमरोहा: यूपी के अमरोहा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति पर देवरानी के साथ अफेयर चलने का आरोप लगाया है. महिला शुक्रवार को एसपी दफ्तर पहुंचकर पति की हरकतें बताई तो वहां मौजूद अन्य सिपाही दंग रह गए. महिला ने शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.
यह है पूरा मामला
बताया गया कि बिजनौर की रहने वाली मनीषा की शादी दो दिसंबर 2022 में दमकल विभाग में तैनात सोमपाल से हुई थी. मनीषा का आरोप है कि शादी के बाद ही पति सोमपाल मारपीट करने लगा. आरोप है कि पति शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने लगा. दोनों के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा है. शुक्रवार को मनीषा एसपी दफ्तर पहुंची और पति पर देवरानी के साथ अवैध संबंध होने की शिकायत की.
पति का किसी और से अफेयर
मनीषा का दावा है कि पति सोमपाल का एक अन्य महिला से अवैध संबंध है, जिसकी वजह से उसके साथ मारपीट और मानसिक यातना दी जाती है. मनीषा ने बताया कि इसलिए वह उससे अलग रह रही है और उसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज भी कर लिया है. शुक्रवार को पुलिस ने मनीषा और उसके पति सोमपाल को थाने बुलाई थी. मनीषा का आरोप है कि बीते सोमवार को सोमपाल ने बच्चे को जमीन पर पटक दिया था. मनीषा ने सोमपाल को सस्पेंड करने की मांग की है.
पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया
वहीं, अमरोहा पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा है. पत्नी ने पति पर किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध होने की शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि सोमपाल साल 2016 से अमरोहा में दमकल विभाग में तैनात है.
यह भी पढ़ें : Moradabad News: मैं रह लूंगी सौतन के साथ...पति को जेल मत भेजो, घरवाली-बाहरवाली के फेर में युवक का हुआ बुरा हाल