Rampur News: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने मुरादाबाद के रहने वाले सबीह खान को कंपनी का नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर यानी COO नियुक्त किया है. इसके बाद सबीह खान की चर्चा हर तरफ हो रही है. मुरादाबाद में खुशी का माहौल है. इसी बीच सबीह खान का रामपुर कनेक्शन सामने आया है. सबीह खान का रिश्ता सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से भी है. परिवार के सदस्यों ने ऐसा दावा किया है.
कौन हैं सबीह खान?
टेक कंपनी एप्पल में कार्यरत मुरादाबाद निवासी सबीह खान पिछले 30 वर्षों से कंपनी में कार्यरत हैं. अपने उत्कृष्ट योगदान से उन्होंने शीर्ष प्रबंधन में विशेष पहचान बनाई है. सबीह खान का जन्म 1966 में मुरादाबाद में हुआ था. उनकी पांचवीं तक पढ़ाई-लिखाई मुरादाबाद में ही हुई. उनके पिता सईद उल्लाह खान ने साल 1963 में मुरादाबाद के प्रसिद्ध पीतल व्यवसायी यार मोहम्मद खान की बेटी साजदा खान से विवाह किया था. इसके बाद वह मुरादाबाद में बस गए और पीतल निर्यात का व्यवसाय करने लगे.
रामपुर से सबीह खान का गहरा नाता
सबीह खान का पारिवारिक नाता रामपुर से भी है. उनके पिता सईद उल्लाह खान रामपुर के मुमताज अर्शी के चचेरे भाई थे. मुमताज अर्शी के पिता इम्तियाज अली खान अर्शी, रजा लाइब्रेरी के निदेशक रहे थे. रामपुर निवासी मुमताज अर्शी, जो कि सबीह खान के चाचा हैं, वह बताते हैं कि “सबीह का जन्म मुरादाबाद में हुआ, उनकी मां मुरादाबाद की थीं और उनके पिता रामपुर के रहने वाले हैं, जो अब सिंगापुर में सेटल हैं. मुझे गर्व है कि मेरा भतीजा एप्पल जैसी विश्वस्तरीय कंपनी में इतनी ऊंची ज़िम्मेदारी संभालने जा रहा है.”
सपा नेता आजम खान से रिश्ता
मुमताज अर्शी ने यह भी बताया कि सबीह खान का रिश्ता समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से भी है. आजम खान भी रिश्ते में सबीह के चाचा लगते हैं.” उनके घर वालों ने बताया कि सबीह 1995 में एप्पल में शामिल हुए थे. पहले उन्होंने GE Plastics (अब SABIC) में एप्लीकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर और टेक्निकल लीड के रूप में काम किया. साल 2019 में उन्हें सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ऑपरेशन नियुक्त किया गया था. अब वह जेफ विलियम्स की जगह लेंगे और COO की जिम्मेदारी संभालेंगे.
यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में घास काटने गई तीन मासूमों की डूबकर मौत, तालाब में नहाते समय हुआ हादसा