trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02567137
Home >>मुरादाबाद

संभल में फिर सर्वे, ASI ने प्राचीन मंदिरों और कुओं को खंगाला, सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

Sambhal News: ASI की टीम शुक्रवार को सुबह-सुबह संभल में सर्वे करने के लिए पहुंचे. टीम ने यहां 5 प्राचीन तीर्थ और 9 कूपों का सर्वेक्षण किया. सुरक्षा कारणों से यह सर्वेक्षण पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था इसलिए सुबह 6 ही शुरू कर दिया गया था.

Advertisement
संभल में फिर सर्वे, ASI ने प्राचीन मंदिरों और कुओं को खंगाला, सामने आए चौंकाने वाले तथ्य
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Dec 20, 2024, 04:11 PM IST
Share

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 को 5 प्राचीन तीर्थ स्थलों और 19 कूपों का गहन निरीक्षण किया. इस अभियान में भद्रकाश्रम, स्वर्गदीप, चक्रपाणि और प्राचीन तीर्थ श्मशान मंदिर समेत कई स्थलों को शामिल किया गया. सुरक्षा कारणों के चलते इस सर्वेक्षण को गोपनीय रखा गया था. इसलि सर्वेक्षण का काम सुबह 6 बजे ही शुरू कर दिया गया था. 

देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां और शिवलिंग मिले
डीएम के अनुसार, प्राचीन शिव मंदिर का सर्वे पहले ही पूरा हो चुका है. 46 साल बाद मंदिर के दरवाजे खोलने पर वहां कई देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां और पुरातन शिवलिंग मिला. अंदर धूल जम चुकी थी, जिसे पुलिसकर्मियों ने स्वयं साफ किया. मंदिर में भगवान शिव, नंदी, हनुमान और कार्तिकेय की प्राचीन मूर्तियां पाई गईं.  

मंदिर के पास एक पुराने कुएं की खुदाई के दौरान भी ऐतिहासिक मूर्तियां मिलीं, जिससे इलाके में आस्था और जिज्ञासा का माहौल बन गया.  

कोर्ट के आदेश पर 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद में किए गए सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़कने की घटना को देखते हुए, इस बार भारी पुलिस बल तैनात किया गया. प्रशासन और ASI ने सुनिश्चित किया कि निरीक्षण शांति और सुरक्षा के बीच पूरा हो।  

संभल में हो रहा यह सर्वे क्षेत्र के गौरवशाली अतीत को उजागर करने और उसकी ऐतिहासिक धरोहर को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Moradabad Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: सपा सांसद बर्क के घर चला बुलडोजर... बत्ती गुल, बिजली चोरी की FIR और करोड़ों के जुर्माने के बाद नई मुसीबत

ये भी पढ़ें:  हर मंदिर-मस्जिद में लगे बिजली मीटरों को खंगाला जाएगा, संभल केस के बीच जारी फरमान

 

 

 

 

Read More
{}{}