trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02546836
Home >>मुरादाबाद

Badaun News: मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदा मरीज, सामने आई चौंकाने वाली कहानी

 Badaun Medical News: बदायूं  के मेडिकल कॉलेज में मरीज ने चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी. आरोप है कि स्टाफ ने इलाज में लापरवाही की और दवा नहीं दी. इस दौरान मरीज रातभर तड़पता रहा.  घटना की जांच जारी है. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला 

Advertisement
Badaun News
Badaun News
Rahul Mishra|Updated: Dec 06, 2024, 05:01 PM IST
Share

Badaun Medical News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. आपको बता दे कि  मेडिकल कॉलेज  में भर्ती मरीज ने चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी, इसको 4 दिसंबर को दहगवां सीएचसी से बदायूं मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. 
पूरी घटना क्या हैं? 
बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में टीबी मरीज सुभाष (30) ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.  संभल जिले के हथियावली गांव निवासी सुभाष को पिछले कुछ दिनों से सांस फूलने और खांसी की गंभीर समस्या हो रही थी. 4 दिसंबर को उसे दहगवां सीएचसी से बदायूं मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था.

सुभाष की पत्नी की भी 13 दिन पहले मौत 
सुबह सुभाष ने घुटन से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया. पिता ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उन्हें धक्का देकर चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. सुभाष की पत्नी की भी 13 दिन पहले मौत हो गई थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था. 

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक के सदमे में होने की बात सामने आई है. घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. 

इसे भी पढे़: मुरादाबाद की नामी यूनिवर्सिटी में मेडिकल छात्र ने किया सुसाइड, सालभर में चौथी आत्महत्या

Sambhal News: संभल में मिला हजारों साल पुराना ताल, जहां की मिट्टी से श्रीहरिहर मंदिर का निर्माण हुआ, आज वहां जामा मस्जिद

डिस्क्लेमर
हेल्पलाइन : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्‍पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.

Read More
{}{}