Bijnor News/राजवीर चौधरी: रिश्तों में जब भरोसा टूटता है, तो केवल दिल नहीं, ज़िंदगियां भी उजड़ जाती हैं. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर भारतीय सेना में 12 वर्षो तक देश की सेवा करने वाले जवान अमित सागर की हत्या उसी की लिव-इन पार्टनर ममता ने कर दी, वो महिला, जिसे उसने अपने जीवन का हमसफ़र समझा था.
2 वर्षों से देश सेवा, लेकिन प्यार में मिली सजा मौत की
अमरोहा के गांव कोटा रजबपुर निवासी अमित सागर भारतीय सेना में बतौर जवान कार्यरत था. वह नजीबाबाद के आदर्शनगर क्षेत्र में ममता पत्नी सुभाष के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. ममता मूल रूप से बिजनौर की रहने वाली है. 15 जुलाई को अमित के मकान मालिक ने उसकी मां को फोन पर सूचना दी कि बेटे की हालत गंभीर है. जब मां पहुंचीं, तो अमित को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम ने खोली सच्चाई
शव को अमरोहा ले जाकर जब पोस्टमार्टम कराया गया, तो साफ हो गया कि अमित की मौत गला दबाने से हुई थी. इसके बाद कांति देवी ने थाना नजीबाबाद में ममता और उसके भाई योगेश के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस पूछताछ में ममता ने बताया कि वह 2022 से अमित के साथ रह रही थी. लेकिन अमित की शराब की लत, गाली-गलौज और मारपीट ने उसे तोड़ दिया था. 15 जुलाई को एक मामूली बहस के दौरान जब घर में कोई नहीं था, तब उसने गुस्से में आकर अमित का गला दबाकर हत्या कर दी.
पुलिस का एक्शन और आगे की जांच
पुलिस ने ममता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(V) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि ममता को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी, ताकि इस हत्या में किसी और की संलिप्तता की भी पुष्टि की जा सके.
पुलिस का बयान
सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मां की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच जारी है.
और पढे़ं:
देवर का विधवा भाभी से चक्कर, प्रेमिका को लगी भनक तो मचा तूफान, भाभी ने थाने पहुंच सबको चौंकाया