Bijnor Hindi News/RAJVEER CHAUDHARY: ये सोचकर ही अजीब लगता है कि कोई प्रेमी इतना अंधा हो सकता है कि प्रेमिका की शादी तय होने पर उसे गोलियों से मार डाले. ऐसा घटनाक्रम तो आमतौर पर फिल्मों में देखने को मिलता है, लेकिन बिजनौर की इस सच्ची घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. आपको बता दे कि प्रेमी अपनी प्रेमिका को गोली मारकर खुद थाने पहुंच गया.
कहां का है मामला?
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव करौंदा चौधर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान 24 वर्षीय भावना शर्मा के रूप में हुई है, जिसकी शादी आगामी 1 मई को तय थी.
गोली मारकर प्रेमी खुद थाने पहुचा
प्रेमिका भावना अपने पिता और बहन के साथ बाइक पर बैठकर शादी की खरीदारी करने बाजार जा रही थी. तभी पीछे से आए आरोपी युवक सिवान ने भावना के सिर में तमंचे से गोली मार दी. गोली लगते ही भावना ने मौके पर दम तोड़ दिया.वारदात के बाद हत्यारोपी सिवान तमंचा लेकर सीधे थाने पहुंचा और खुद ही सरेंडर कर दिया.पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस का बयान
एसपी सिटी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पुराने प्रेम प्रसंग का सामने आया है. आरोपी और मृतका के बीच पहले प्रेम संबंध थे, लेकिन भावना की शादी तय हो जाने के चलते आरोपी नाराज था.फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. युवती की मौत से परिवार में मातम छा गया है और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
और पढे़ं; सोते वक्त पत्नी और बेटी पर फेंका तेजाब, शाहजहांपुर में शक में अंधे पति ने कर दिया ये बड़ा कांड